{"_id":"61fe0c87091c9b7f3c2f9f40","slug":"cyber-crime-kanpur-police-commissioner-s-twitter-account-hacked-150-tweets-in-30-seconds","type":"story","status":"publish","title_hn":"साइबर क्राइम: कानपुर पुलिस कमिश्नर का ट्विटर अकाउंट हैक, 30 सेकेंड में 150 ट्वीट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
साइबर क्राइम: कानपुर पुलिस कमिश्नर का ट्विटर अकाउंट हैक, 30 सेकेंड में 150 ट्वीट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: प्रभापुंज मिश्रा
Updated Sat, 05 Feb 2022 02:08 PM IST
विज्ञापन
सार
शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक के बाद एक कई ट्वीट होने लगे। अधिकांश ट्वीट में ‘ऑसम’ लिखा था। यह देख अधिकारियों को गड़बड़ी की आशंका हुई। अकांउट चेक किया गया तो उसमें डीपी भी बदली नजर आई।

साइबर क्राइम
- फोटो : self

Trending Videos
विस्तार
पुलिस कमिश्नर के ट्विटर अकाउंट को शुक्रवार शाम शातिर साइबर अपराधी ने हैक कर लिया। करीब 30 सेकेंड में उसने 150 से अधिक फर्जी ट्वीट कर दिए, तब अफसरों के कान खड़े हुए। एक घंटे की मशक्कत के बाद साइबर सेल ने ट्विटर अकाउंट को रिकवर किया।
शुक्रवार शाम करीब सात बजे पुलिस कमिश्नर के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक के बाद एक कई ट्वीट होने लगे। अधिकांश ट्वीट में ‘ऑसम’ लिखा था। यह देख अधिकारियों को गड़बड़ी की आशंका हुई। अकांउट चेक किया गया तो उसमें डीपी भी बदली नजर आई।
हैकर ने पुलिस के लोगो की डीपी हटाकर किसी हॉलीवुड फिल्म के चरित्र की फोटो लगा दी थी। साइबर सेल ने काफी मशक्कत के बाद अकाउंट रिकवर किया। इसके बाद डीपी बदलकर फिर से पुलिस का लोगो लगाया गया।
पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा के अनुसार मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है। वहीं, इस दौरान पुलिस का ही अकाउंट हैक कर लेने को लेकर लोगों ने पुलिस की खूब खिंचाई की।
विज्ञापन
Trending Videos
शुक्रवार शाम करीब सात बजे पुलिस कमिश्नर के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक के बाद एक कई ट्वीट होने लगे। अधिकांश ट्वीट में ‘ऑसम’ लिखा था। यह देख अधिकारियों को गड़बड़ी की आशंका हुई। अकांउट चेक किया गया तो उसमें डीपी भी बदली नजर आई।
विज्ञापन
विज्ञापन
हैकर ने पुलिस के लोगो की डीपी हटाकर किसी हॉलीवुड फिल्म के चरित्र की फोटो लगा दी थी। साइबर सेल ने काफी मशक्कत के बाद अकाउंट रिकवर किया। इसके बाद डीपी बदलकर फिर से पुलिस का लोगो लगाया गया।
पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा के अनुसार मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है। वहीं, इस दौरान पुलिस का ही अकाउंट हैक कर लेने को लेकर लोगों ने पुलिस की खूब खिंचाई की।