Mahoba: ऑपरेशन के बाद प्रसूता की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
जिला अस्पताल में सर्जरी के बाद प्रसूता की अचानक मौत हो गई, जबकि नवजात स्वस्थ है। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही और रुपये मांगने का आरोप लगाया है। परिजनों ने काफी देर तक अस्पताल में हंगामा किया। पुलिस समझाने का प्रयास कर रही है।

विस्तार
महोबा जिला महिला अस्पताल में ऑपरेशन के बाद प्रसूता की मौत होने पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही और सुविधा शुल्क वसूले जाने का आरोप लगाया। परिजन दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़ गए और चार घंटे तक अस्पताल से शव नहीं उठने दिया।

कोतवाली पुलिस समझाने का प्रयास कर रही है। अभी कोई अधिकारी मौके पर नहीं पंहुचा। थाना कबरई के गंज निवासी मनोज अहिरवार की पत्नी वंदना (23) को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने 16 दिसंबर को महिला अस्पताल में भर्ती कराया था।
परिजन बोले- कोई देखने नहीं आया
17 दिसंबर की रात ऑपरेशन के बाद प्रसूता ने नवजात शिशु को जन्म दिया। कुछ घंटे बाद ही महिला की हालत बिगड़ गई। परिजनों का आरोप है कि स्वास्थ्यकर्मियों को कई बार बुलाया गया, लेकिन कोई देखने नहीं आया। रात दो बजे आरजू मिन्नत के बाद एक कर्मचारी पेशाब नली बदलकर चला गया।
ऑपरेशन के नाम पर लिए 12 हजार रुपये
रविवार की सुबह महिला की मौत हो गई, जबकि बच्चा स्वस्थ बताया जा रहा है। घटना से आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। मृतका के पति का आरोप है कि सीजर ऑपरेशन के नाम पर सात हजार रुपये लिए गए। इतना ही नहीं ऑपरेशन के बाद बच्चा देने व अन्य खर्च के लिए पांच हजार रुपये वसूले गए।
वहीं, रुपये देने के बाद भी डॉक्टर व कर्मचारियों ने इलाज में लापरवाही बरती, जिससे घटना हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया, लेकिन परिजनों ने शव नहीं उठने दिया। दोषी डॉक्टर और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं।