{"_id":"61fe3cbfd8c6bf26c230e309","slug":"elections-2022-no-confirmation-of-pakistan-word-being-spoken-in-audio-bjp-sp-accuses-each-other","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी विधानसभा चुनाव: ऑडियो में पाकिस्तान शब्द की नहीं हुई पुष्टि, भाजपा और सपा ने एक दूसरे पर लगाये आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी विधानसभा चुनाव: ऑडियो में पाकिस्तान शब्द की नहीं हुई पुष्टि, भाजपा और सपा ने एक दूसरे पर लगाये आरोप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: प्रभापुंज मिश्रा
Updated Sat, 05 Feb 2022 05:04 PM IST
विज्ञापन
सार
सोशल मीडिया पर शुक्रवार शाम को समाजवादी पार्टी के चुनाव प्रचार का एक वीडियो वायरल हुआ। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट कर समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा था।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
सोशल मीडिया पर शुक्रवार शाम को समाजवादी पार्टी के चुनाव प्रचार का एक वीडियो वायरल हुआ। वायरल वीडियो को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर लिखा था। जिसमें उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए लिखा कि "समाजवादियों ने जारी किया नया जिन्नावादी नारा....साइकिल पर बटन दबाना है,पाकिस्तान बनाना है। अखिलेश जी आप पाकिस्तान बनाने की बात करें, देश की जनता आपको जिन्ना बनाकर छोड़ेगी"।

Trending Videos
वीडियो गुरूवार शाम का बताया जा रहा है। जिसमें सोशल मीडिया पर बताया गया की टिकरा में चुनाव प्रचार के दौरान एक युवक नारा लगा रहा है "साइकिल को जिताना है,पाकिस्तान बनाना है"। इसकी सफाई में समाजवादी पार्टी से बिठूर विधानसभा के पूर्व विधायक मुनींद्र शुक्ला ने कहा भ्रम फैलाया गया। हकीकत में युवक नारा लगा रहा था कि "साइकिल को जिताना है,माटीचोर भगाना है"।
विज्ञापन
विज्ञापन
वीडियो के शब्दों के साथ छेड़छाड़ की गयी है। जिसे एक पूर्व प्रधान ने वायरल किया है। मामले में भाजपा विधायक ने प्रेस कांफ्रेस में कहा सपा सरकार में टिकरा गांव में हिंदुओं पर जुल्म हुए थे। मामले को संज्ञान में लेते हुए बिठूर पुलिस ने वीडियो की जांच शुरू कर दी है।
टिकरा वायरल वीडियो मामले में मजिस्ट्रेट अंशुमान ने 50 अज्ञात लोगो के खिलाफ महामारी अधिनियम और आचार संहिता का उलंघन का मुकदमा बिठूर थाने में दर्ज कराया है। वीडियो की जांच में ऑडियो में पाकिस्तान शब्द के बोले जाने की पुष्टि नहीं हुई है।
वहीं पूर्व विधायक मुनींद्र शुक्ला ने बिठूर थाने में शरारती तत्व द्वारा वीडियो एडिट कर समाजवादी पार्टी और उनके खिलाफ मौहाल बनाये जाने का आरोप लगा बिठूर थाने में तहरीर दी और मांग की कि आईटी एक्ट के तहत शरारती तत्व के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए। मामले की गंभीरता को देखते हुए टिकरा में फोर्स तैनात कर दी गई है।