{"_id":"5e03abf78ebc3e881043a129","slug":"farmer-received-punishment-for-indecency-then-died-during-treatment-in-chitrakoot","type":"story","status":"publish","title_hn":"किसान को मिली 'बेअदबी' की सजा, फिर इलाज के दौरान मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
किसान को मिली 'बेअदबी' की सजा, फिर इलाज के दौरान मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Thu, 26 Dec 2019 12:05 AM IST
विज्ञापन
death
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
17 नवंबर को प्रणाम न करने पर एक किसान ने दूसरे किसान को पीट दिया था। बुधवार को प्रयागराज में इलाज के दौरान किसान की मौत हो गई। परिजनों ने आरोपी के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। आरोपी के खिलाफ पहले से मारपीट व अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज है।
Trending Videos
पहाडी थाना क्षेत्र के औदहा गांव निवासी जगतपाल कोटार्य ने बताया कि 17 नवंबर की दोपहर को उसके पिता राम किशोर घर के बाहर चारपाई पर बैठे थे। इसी बीच गांव का पप्पू उर्फ जितेंद्र तिवारी वहां से गुजरा। तब उसके पिता ने उनसे राम राम कहा तो जितेंद्र तिवारी नाराज हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
चिल्लाते हुए कहा कि उसने पायलागी (प्रणाम) क्यों नहीं किया। इसके बाद पास में रखे फावड़े को उठाकर पिता राम किशोर पर हमला कर दिया। कुछ ग्रामीणों के बीच बचाव से उनकी जान बची। इसके बाद उनका प्रयागराज में इलाज चल रहा था। इस मारपीट की रिपोर्ट पहाड़ी थाने में पप्पू उर्फ जितेंद्र तिवारी के खिलाफ मारपीट व एससीएसटी के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई थी।
बुधवार को तड़के प्रयागराज में इलाज के दौरान रामकिशोर ने दम तोड़ दिया। मृतक के पुत्र जगतपाल ने थाने में दी तहरीर में कहा कि उनके पिता की मौत हो गई है। नामजद आरेापी के खिलाफ हत्या की धारा बढ़वाने की मांग की है।
पीड़ित ने यह भी बताया कि पहले से ही नामजद दर्ज रिपोर्ट में पहाड़ी थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। इस संबंध में थानाध्यक्ष जयश्ंाकर सिंह ने कहा कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। पहले की दर्ज रिपोर्ट में जांच चल रही है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई होगी।