{"_id":"677c195090abad2b62038929","slug":"five-people-including-four-farmers-died-due-to-cold-in-bundelkhand-2025-01-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP News: ठंड से बुंदेलखंड में चार किसानों समेत पांच की माैत, खेत में कामकाज के दौरान लगी थी सर्दी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP News: ठंड से बुंदेलखंड में चार किसानों समेत पांच की माैत, खेत में कामकाज के दौरान लगी थी सर्दी
अमर उजाला नेटवर्क, कानपुर
Published by: विजय पुंडीर
Updated Mon, 06 Jan 2025 11:26 PM IST
सार
पूरे बुंदेलखंड को भीषण ठंड ने सभी को बेहाल कर रखा है। सोमवार को ठंड की चपेट में आने से चार किसानों समेत पांच लोगों की माैत हो गई। इनमें तीन लोग महोबा के थे। जबकि एक-एक चित्रकूट और बांदा से हैं।
विज्ञापन
Dead body demo
- फोटो : istock
विज्ञापन
विस्तार
पूरे बुंदेलखंड को भीषण ठंड ने सभी को बेहाल कर रखा है। सोमवार को ठंड की चपेट में आने से चार किसानों समेत पांच लोगों की माैत हो गई। इनमें तीन लोग महोबा के थे। जबकि एक-एक चित्रकूट और बांदा से हैं।
महोबा में कस्बा श्रीनगर के मोहल्ला भैरवगंज निवासी शिवलाल कुशवाहा (70) कंबल वितरण समारोह से कंबल लेकर घर लौट रहे थे। तभी ठंड लगने से वह हनुमान मंदिर के पास अचेत होकर गिर गए और उनकी माैत हो गई। भंडरा गांव निवासी घनश्याम (55) खेत की सिंचाई कर लाैटे तो उन्हें अचानक सीने में दर्द होने लगा। बाद में जिला अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया।
इसी गांव के रघुवीर (60) की खेत में सिंचाई करते समय ठंड लगने से जान चली गई। उधर बांदा में रामऔतार (77) और चित्रकूट इंदु प्रसाद (40) खेत में काम कर लाैटे थे। अचानक तबीयत खराब होने के बाद दोनों की मृत्यू हो गई।
Trending Videos
महोबा में कस्बा श्रीनगर के मोहल्ला भैरवगंज निवासी शिवलाल कुशवाहा (70) कंबल वितरण समारोह से कंबल लेकर घर लौट रहे थे। तभी ठंड लगने से वह हनुमान मंदिर के पास अचेत होकर गिर गए और उनकी माैत हो गई। भंडरा गांव निवासी घनश्याम (55) खेत की सिंचाई कर लाैटे तो उन्हें अचानक सीने में दर्द होने लगा। बाद में जिला अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी गांव के रघुवीर (60) की खेत में सिंचाई करते समय ठंड लगने से जान चली गई। उधर बांदा में रामऔतार (77) और चित्रकूट इंदु प्रसाद (40) खेत में काम कर लाैटे थे। अचानक तबीयत खराब होने के बाद दोनों की मृत्यू हो गई।