{"_id":"5fa984e8fa69bb3aa5658606","slug":"ghatampur-by-election-2020-counting-of-votes","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP By Election 2020: भाजपा का पलड़ा भारी, कांग्रेस को भी कम आंकना ठीक नहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP By Election 2020: भाजपा का पलड़ा भारी, कांग्रेस को भी कम आंकना ठीक नहीं
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, घाटमपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Tue, 10 Nov 2020 12:23 AM IST
विज्ञापन
घाटमपुर उपचुनाव
विज्ञापन
घाटमपुर उपचुनाव के मतों की गणना मंगलवार सुबह से शुरू हो जाएगी। सभी राजनीतिक दलों ने सोमवार की शाम से ही मतगणना स्थल के आसपास अपनी तैयारियां की। यह सीट प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहीं कमल रानी वरुण के निधन से खाली हुई है।
मतदान के दिन जिस तरह की स्थिति रही, उसके आधार पर यह बात चर्चा में है कि भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर से घाटमपुर सीट पर अपना झंडा लहरा सकती है। हालांकि कांग्रेस ने भाजपा के वोट बैंक में काफी हद तक सेंधमारी की है।
ऐसी स्थिति में कांग्रेस के प्रत्याशी को भी कम आंकना ठीक नहीं होगा। कांग्रेस की तरह समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने भी हर बूथ पर लड़ाई लड़ी है। पिछले विधानसभा चुनाव में दूसरे नंबर पर रही बहुजन समाज पार्टी को इस बार बड़ा झटका लग सकता है।
भारतीय जनता पार्टी की तरफ से उपेंद्र नाथ पासवान प्रत्याशी हैं। यह पहली बार किसी विधानसभा चुनाव के मैदान में है। इसी तरह कांग्रेस ने पेशे से डॉक्टर कृपाशंकर सिंह पर दांव लगाया है। ये भी पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं।
समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक इंद्रजीत कोरी को पार्टी ने फिर से चुनावी मैदान में उतारा है, जबकि बहुजन समाज पार्टी ने कुलदीप संखवार के रूप में नए नेता को अपना प्रत्याशी बनाया है। मतगणना से पूर्व सभी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं।
Trending Videos
मतदान के दिन जिस तरह की स्थिति रही, उसके आधार पर यह बात चर्चा में है कि भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर से घाटमपुर सीट पर अपना झंडा लहरा सकती है। हालांकि कांग्रेस ने भाजपा के वोट बैंक में काफी हद तक सेंधमारी की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऐसी स्थिति में कांग्रेस के प्रत्याशी को भी कम आंकना ठीक नहीं होगा। कांग्रेस की तरह समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने भी हर बूथ पर लड़ाई लड़ी है। पिछले विधानसभा चुनाव में दूसरे नंबर पर रही बहुजन समाज पार्टी को इस बार बड़ा झटका लग सकता है।
भारतीय जनता पार्टी की तरफ से उपेंद्र नाथ पासवान प्रत्याशी हैं। यह पहली बार किसी विधानसभा चुनाव के मैदान में है। इसी तरह कांग्रेस ने पेशे से डॉक्टर कृपाशंकर सिंह पर दांव लगाया है। ये भी पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं।
समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक इंद्रजीत कोरी को पार्टी ने फिर से चुनावी मैदान में उतारा है, जबकि बहुजन समाज पार्टी ने कुलदीप संखवार के रूप में नए नेता को अपना प्रत्याशी बनाया है। मतगणना से पूर्व सभी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं।
