{"_id":"647cc6c62e4b642cbc0557c5","slug":"ghatampur-house-caught-fire-due-to-candle-2023-06-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghatampur: बच्चों के खेल-खेल में जलाई मोमबत्ती से घर में लगी आग, गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghatampur: बच्चों के खेल-खेल में जलाई मोमबत्ती से घर में लगी आग, गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, घाटमपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sun, 04 Jun 2023 10:46 PM IST
सार
यूपी के घाटमपुर में मोमबत्ती से उठी चिंगारी से घर में आग लग गई। जिससे घर का सारा सामान जलकर राख हो गया।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
घाटमपुर में कोतवाली क्षेत्र के रहमपुर गांव में बच्चों के खेल-खेल में जलाई गई मोमबत्ती से उठी चिंगारी से घर में आग लग गई। देखते-देखते ही आग की लपटों ने पूरे घर को चपेट में ले लिया। गांव के लोग फायर ब्रिगेड को सूचना देने के बाद आग बुझाने में जुट गए। कुछ ही देर में पहुंची फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक गृहस्थी का सारा सामान राख हो चुका था।
Trending Videos
रहमपुर गांव निवासी जितेंद्र मजदूरी करते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी सात वर्षीय बेटी शशि घर के अंदर पड़ोस के बच्चों के साथ खेल रही थी। इस दौरान बच्चों ने खेल-खेल में मोमबत्ती जला ली, उससे निकली चिंगारी से छप्पर में आग लग गई। तेज हवा के चलने की वजह से देखते-देखते ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
तब तक आग की चपेट में आकर घर की गृहस्थी, लाही के बोरे समेत हजारों का सामान जलकर राख हो गया। लेखपाल आलोक तिवारी ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट तैयार की है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर नुकसान का मुआवजा दिलाया जाएगा।
