{"_id":"643d9595daf3cbcb8e0116c5","slug":"ghatampur-student-commits-suicide-after-making-a-reel-on-instagram-2023-04-18","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Ghatampur: इंटर के छात्र ने इंस्टाग्राम पर रील बनाई, फिर फंदा लगाया, लिखा- बाय फॉर एवर...ख्याल रखना हमेशा...","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghatampur: इंटर के छात्र ने इंस्टाग्राम पर रील बनाई, फिर फंदा लगाया, लिखा- बाय फॉर एवर...ख्याल रखना हमेशा...
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, घाटमपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Tue, 18 Apr 2023 10:54 AM IST
सार
यूपी के घाटमपुर में इंटर के छात्र की आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। छात्र की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
घाटमपुर में शिवपुरी पश्चिमी मोहल्ले में इंटर के छात्र ने सोमवार को घर के अंदर पहले गले में फंदा डालकर इंस्टाग्राम पर रील बनाई। रील को अपने अकाउंट पर पोस्ट किया और फिर फंदे से झूलकर खुदकुशी कर ली। परिजन उसे खोजते हुए कमरे में पहुंचे तो शव फंदे से लटकता देख चीख पुकार मच गई। पुलिस ने छात्र के मोबाइल को कब्जे में लिया है। शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
Trending Videos
मोहल्ले में रहने वाले ठेकेदार रामलखन उर्फ छोटे ठाकुर का छोटा बेटा आर्यन (17) इंटर का छात्र था। परिजन सुबह से आर्यन को खोज रहे थे, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। दोपहर बाद घर की ऊपरी मंजिल के एक कमरे में जाकर देखा तो पंखे के कुंडे से बंधी रस्सी के सहारे उसका शव लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस को शव के पास से आर्यन का मोबाइल मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस बीच आर्यन के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक रील सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। रील में आर्यन एक कुर्सी पर खड़ा और अपने गले में फंदा डाले नजर आ रहा है। इस रील में बैक ग्राउंड गाना हाय अंदर अंदर से टूटा मैं...बज रहा है। वहीं, दो संदेश लिखे हैं, जिसमें से पहले संदेश में किसी के खुश रहने की दुआ मांगी है...। वहीं, दूसरे संदेश में लिखा है गुड बाय जान...सफर पता नहीं ये कौन सा है अब मेरी जिंदगी में...।
इन संदेशों को देखकर पुलिस को आशंका है कि प्रेम प्रसंग को लेकर आर्यन डिप्रेशन में था, जिसके चलते उसने खुदकुशी कर ली। हालांकि, अमर उजाला वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पुलिस के अनुसार वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की बात कही है।
