{"_id":"6464f49c86fe92508f08e955","slug":"ghatampur-young-man-hanged-himself-after-making-a-video-call-to-a-friend-2023-05-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghatampur: दोस्त को वीडियो कॉल कर फंदे पर झूल गया युवक, सुसाइड नोट में लिखा- प्यार में धोखा मिला...","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghatampur: दोस्त को वीडियो कॉल कर फंदे पर झूल गया युवक, सुसाइड नोट में लिखा- प्यार में धोखा मिला...
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, घाटमपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Wed, 17 May 2023 09:10 PM IST
सार
यूपी के घाटमपुर में युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी। सुसाइड नोट में प्रेम-प्रसंग के चलते आत्महत्या करने की बात लिखी है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
विज्ञापन
विनायक विश्वकर्मा की फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
घाटमपुर के भीतरगांव में साढ़ थाना क्षेत्र के मनियापुर गांव में मंगलवार को आधी रात एक युवक ने अपने दोस्त को वीडियो कॉल कर फंदा लगाकर आत्महत्या करने की बात कही। दोस्त की सूचना पर परिजन पूरी रात उसकी तलाश करते रहे। बुधवार की सुबह गांव से दूर पेड़ पर उसका शव फंदे से लटका मिला। पुलिस के मुताबिक युवक की जेब में मिले सुसाइड नोट में प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या करने की बात लिखी है।
Trending Videos
मनियापुर गांव निवासी राजनारायण विश्वकर्मा के तीन पुत्रों में सबसे छोटा विनायक विश्वकर्मा (22) पानीपत में प्राइवेट नौकरी करता था। 11 मई को वह एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए यहां आया था। मंगलवार की रात वह बाइक से गांव से दूर एक बगिया में पहुंचा। वहीं से पानीपत में अपने रूम पार्टनर कुलदीप कुशवाहा को वीडियो कॉल कर फंदा लगाकर आत्महत्या करने की बात बताई। कुलदीप ने इसकी सूचना विनायक के परिजनों को दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजन आधी रात के बाद गांव के आसपास उसकी खोजबीन जुट गए। बुधवार सुबह उसका शव पेड़ पर लटका मिला। साढ़ थाना प्रभारी सच्चिदानंद ने बताया कि युवक के पास मिले सुसाइड नोट की जांच की जा रही है। सुसाइड नोट में किसी लड़की से प्रेम प्रसंग में धोखा मिलने के बाद आत्महत्या करने की बात लिखी है। फोरेंसिक टीम ने भी जांच पड़ताल की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
