{"_id":"64ac097a1b6d2f46b706c973","slug":"ghatampur-youth-accused-of-rape-chewed-a-lizard-and-ate-it-in-lockup-2023-07-10","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Ghatampur: दुष्कर्म का आरोपी युवक हवालात में छिपकली चबाकर खा गया, मचा हड़कंप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghatampur: दुष्कर्म का आरोपी युवक हवालात में छिपकली चबाकर खा गया, मचा हड़कंप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, घाटमपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Mon, 10 Jul 2023 07:09 PM IST
सार
यूपी के घाटमपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। हवालात में बंद दुष्कर्म के आरोपी युवक ने छिपकली चबाकर खा ली। हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : Social Media
विज्ञापन
विस्तार
घाटमपुर इलाके के साढ़ थाना के हवालात में बंद युवक ने रविवार सुबह नौ बजे छिपकली को चबाकर खा डाला। करीब ढाई घंटे बाद युवक को हवालात के अंदर ही उल्टी-पल्टी शुरू हो गयी। उल्टी करने के दौरान मुंह से छिपकली के टुकड़े निकले। हालात देख घबराए पुलिसकर्मी युवक को भीतरगांव अस्पताल लाए। हालत में सुधार न होने पर उसे हैलट कानपुर रेफर कर दिया। जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।
साढ़ थाना की भीतरगांव पुलिस चौकी के एक गांव से एक माह पहले युवती गायब हो गई थी। पिता ने गुमशुदगी दर्ज कराने के बाद बेटी के खोजने की गुहार साढ़ पुलिस से लगाई थी। सर्विलांस की मदद से साढ़ थाना की भीतरगांव चौकी पुलिस ने युवती को एक युवक के साथ कानपुर झकरकटी बस अड्डे से बरामद कर लिया। शुक्रवार से आरोपित युवक साढ़ थाना के हवालात में था। थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार शुक्ला ने बताया कि छिपकली खाने वाला युवक महेश निषाद (24) पुत्र बाबूलाल निवासी किशुनपुर थाना जहानाबाद जनपद फतेहपुर का है।
Trending Videos
साढ़ थाना की भीतरगांव पुलिस चौकी के एक गांव से एक माह पहले युवती गायब हो गई थी। पिता ने गुमशुदगी दर्ज कराने के बाद बेटी के खोजने की गुहार साढ़ पुलिस से लगाई थी। सर्विलांस की मदद से साढ़ थाना की भीतरगांव चौकी पुलिस ने युवती को एक युवक के साथ कानपुर झकरकटी बस अड्डे से बरामद कर लिया। शुक्रवार से आरोपित युवक साढ़ थाना के हवालात में था। थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार शुक्ला ने बताया कि छिपकली खाने वाला युवक महेश निषाद (24) पुत्र बाबूलाल निवासी किशुनपुर थाना जहानाबाद जनपद फतेहपुर का है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपी एक लड़की को अपने साथ भगा ले गया था। थाने में गुमशुदगी दर्ज है। पुलिस ने दोनों को एक साथ बरामद किया। लड़की ने बयान में आरोपी महेश पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। रविवार को महेश छिपकली पकड़ कर खा गया। हालत बिगड़ने पर उसे भीतरगांव अस्पताल भेजा गया। जहां से गंभीर हालत में हैलट अस्पताल कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया है। हैलट में उपचार के बाद युवक की हालत ठीक बताई जा रही है।
