{"_id":"63260d7a07aa9e73520399ab","slug":"ghatampur-youth-misdeed-with-teenager-report-filed-against-two-people","type":"story","status":"publish","title_hn":"हैवानियत की हदें पार: युवक ने किशोरी से किया दुष्कर्म, दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हैवानियत की हदें पार: युवक ने किशोरी से किया दुष्कर्म, दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, घाटमपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sun, 18 Sep 2022 07:18 AM IST
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
घाटमपुर में कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में मंदिर के साधु के साले ने पांच दिन पहले 14 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने शुक्रवार को परिजनों के साथ कोतवाली में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट नहीं दर्ज की। इस पर उच्चाधिकारियों से गुहार लगाई। तब जाकर शनिवार दोपहर में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की।
Trending Videos
शाम को एसपी आउटर तेज स्वरूप सिंह और सीओ तेज बहादुर सिंह ने गांव जाकर परिजनों के बयान दर्ज किए और जांच पड़ताल की। पिता ने बताया कि गांव के बाहर स्थित मंदिर में साधु रहता है। उसका साला छोटू भी साथ में रहता है। कई महीने से वह उसकी नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ कर रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पांच दिन पहले उसे डरा धमकाकर दुष्कर्म किया। उन्होंने पुलिस को सूचना दी तो साधू ने घर आकर रुपये का लालच देकर साले से शादी कराने का दबाव बनाया। सीओ ने बताया कि दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
