Hamirpur: अधजली महिला की लाश का मामला, आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़, दो के पैर में लगी गोली…अस्पताल में भर्ती
Hamirpur News: रीवन में मिली अधजली महिला की लाश के मामले में पुलिस और एसओजी टीम की मौदहा-इंगोहटा रोड पर आरोपियों से मुठभेड़ हुई। इसमें जवाबी फायरिंग में गोली लगने से दोनों हत्यारे घायल हो गए और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
विस्तार
हमीरपुर जिले में मौदहा कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने एक सप्ताह पहले रीवन गांव में मिली अधजली महिला की लाश के मामले में वांछित दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मौदहा इंगोहटा रोड पर हुई इस मुठभेड़ में दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी है, जिसके बाद उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, मौदहा क्षेत्र के गांव रीवन के पास एक खेत में करीब एक सप्ताह पहले एक अधजली महिला का शव मिला था। महिला की शिनाख्त मिटाने के लिए उसके चेहरे को बुरी तरह जलाया गया था, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। पुलिस तभी से इस जघन्य हत्याकांड के आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी।
पुलिस टीम पर चलाई गोली
सोमवार देर रात, कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम को मौदहा इंगोहटा रोड पर आरोपियों के होने की सूचना मिली। कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अभिषेक त्रिवेदी, उपनिरीक्षक विनेश गौतम, उप निरीक्षक मोहित कुमार, कांस्टेबल विजय कुमार, कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार सहित एसओजी टीम ने इलाके की घेराबंदी की। पुलिस को देखकर दोनों आरोपियों ने भागने की कोशिश की और पुलिस टीम पर गोली चला दी।
दोनों के पैर में लगी गोली
पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की। इस जवाबी फायरिंग में दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी, जिससे वे मौके पर ही गिर पड़े। पुलिस ने तत्काल दोनों को दबोच लिया। घायल आरोपियों को तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने उनके पास से अवैध असलहे भी बरामद किए हैं।
रीवन हत्याकांड में शामिल थे बदमाश
कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि दोनों गिरफ्तार आरोपी रीवन हत्याकांड में शामिल थे। आरोपियों ने पुलिस पर जानलेवा हमला किया, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी। दोनों आरोपियों को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।