{"_id":"694a727c4a91c4e851081106","slug":"hamirpur-the-officer-is-engrossed-in-making-reels-dancing-to-film-songs-in-the-industries-department-office-2025-12-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur: साहब रील में मशगूल; उद्योग विभाग के ऑफिस में फिल्मी ठुमके, लोग बोले- मोटी तनख्वाह का हो रहा दुरुपयोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur: साहब रील में मशगूल; उद्योग विभाग के ऑफिस में फिल्मी ठुमके, लोग बोले- मोटी तनख्वाह का हो रहा दुरुपयोग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हमीरपुर
Published by: हिमांशु अवस्थी
Updated Tue, 23 Dec 2025 04:14 PM IST
सार
Hamirpur News: हमीरपुर उद्योग केंद्र के बाबू चेतन और साधना का ऑफिस में डांस करते हुए रील वायरल हुआ है; जनता ने सरकारी समय की बर्बादी पर कड़ी नाराजगी जताई है।
विज्ञापन
उद्योग विभाग के बाबुओं के फिल्मी ठुमके सोशल मीडिया पर वायरल
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
हमीरपुर जिले में सरकारी दफ्तरों में कामकाज के बजाय अब सोशल मीडिया रील का खुमार चढ़ने लगा है। मामला हमीरपुर मुख्यालय स्थित जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र का है, जहां के दो बाबू ऑफिस के गंभीर काम निपटाने के बजाय फिल्मी गानों पर डांस कर सुर्खियां बटोर रहे हैं।
Trending Videos
उद्योग केंद्र में तैनात बाबू चेतन और साधना के रील बनाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि ऑफिस के महत्वपूर्ण सरकारी कार्यों को दरकिनार कर दोनों कर्मचारी फिल्मी गानों पर थिरक रहे हैं और रील शूट कर रहे हैं। वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट्स की बौछार कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उच्चाधिकारियों की चुप्पी पर भी उठ रहे हैं सवाल
लोग लिख रहे हैं- काम के ना धाम के, पा रहे मोटी पगार। जिला उद्योग कार्यालय जैसे महत्वपूर्ण विभाग में, जहां उद्यमियों और बेरोजगारों के लोन व उद्योगों से जुड़ी फाइलें लंबित रहती हैं। वहां कर्मचारियों का यह रवैया विभागीय अनुशासन की पोल खोल रहा है। रील वायरल होने के बाद विभाग के उच्चाधिकारियों की चुप्पी पर भी सवाल उठ रहे हैं।
