Kanpur: हैलट के स्टाफ नर्स के पति ने काटा हाथ की नस…फिर फंदा लगाकर दी जान सुसाइड नोट में लिखा- जय योगी बाबा की
Kanpur News: बर्रा के सोलर व्यापारी ओमेंद्र सिंह ने पार्टनर की धोखाधड़ी से तंग आकर जान दे दी। सुसाइड नोट में पार्टनर को जिम्मेदार ठहराते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जयकारा लिखा।
विस्तार
कानपुर में बर्रा थानाक्षेत्र के विश्व बैंक बर्रा में सोलर पैनल का व्यापार करने वाले ओमेंद्र सिंह (46) ने सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे दो पन्ने का सुसाइड नोट लिखकर हाथ की नस काटी। इसके बाद फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। जब काफी देर तक वह प्रथम तल पर नहीं पहुंचे, तो परिजन देखने गए।
दरवाजा अंदर से बंद होने के कारण पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने दरवाजा तोड़ा, तो परिजनों में चीखपुकार मच गई। पुलिस ने सुसाइड नोट और मोबाइल कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम भेज दिया। नोएडा में जॉब करने वाले उदय सिंह ने बताया कि छोटे भाई ओमेंद्र की पत्नी अंजना सचान हैलेट में स्टाफ नर्स हैं।
बचा तो फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली
उनके दो बेटे मार्तण्ड और मांडव हैं। उन्होंने बताया कि रोज की तरह ओमेंद्र सोमवार रात नौ बजे काम से घर लौटा था। परिवार के लोग प्रथम तल पर थे, वहीं ओमेंद्र दूसरे तल पर बने कमरे में चला गया। इसके बाद उसने पहले हाथ की नस काटी। वह उससे बचा तो फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।
मेरी मौत का जिम्मेदार....जय योगी बाबा की
पुलिस को जांच पड़ताल में कमरे से दो पन्ने का सुसाइड नोट मिला। इसमें लिखा था कि दिव्येंद्र सचान उनके साथ बिजनेस करता है। चार पांच साल से वह उनके साथ धोखाधड़ी कर रहा था। इस कारण बहुत आहत हूं। इसी कारण वह यह कदम उठाने जा रहे हैं। उनकी मौत का जिम्मेदार दिव्येंद्र है।
तहरीर मिलने पर दर्ज की जाएगी प्राथमिकी
वहीं, दूसरे पन्ने पर लिखा कि मेरे घर परिवार के लोगों का इसमें कोई हाथ नहीं है... उनको कतई परेशान ना किया जाए.... जय योगी बाबा की। बर्रा इंस्पेक्टर रवींद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। तहरीर मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
