Kanpur: यशोदा नगर एलिवेटेड रोड पर कोहरे का कहर; पिकअप पलटी…चेचिस में फंसे दो युवक, गैस कटर से सुरक्षित निकाला
Kanpur News: यशोदा नगर एलिवेटेड पर कोहरे के कारण टमाटर लदी पिकअप पलट गई। चेचिस में फंसे दो युवकों को फायर ब्रिगेड ने दो घंटे के रेस्क्यू के बाद गैस कटर से काटकर सुरक्षित निकाला।
विस्तार
कानपुर में घने कोहरे और धुंध के कारण मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यशोदा नगर एलिवेटेड रोड पर टमाटर से लदी एक पिकअप अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में दो युवक गाड़ी की चेचिस के बीच बुरी तरह फंस गए, जिन्हें फायर ब्रिगेड की टीम ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला।
जानकारी के अनुसार, पिकअप टमाटर लादकर रामादेवी की ओर जा रही थी। घने कोहरे की वजह से दृश्यता कम थी, जिससे गाड़ी सीधे डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया और उसमें सवार दो युवक चेचिस के बीच दब गए। सूचना मिलते ही किदवई नगर के फायर अधिकारी कामता प्रसाद अपनी टीम के साथ पहुंचे।
हाईवे पर लगा घंटों लंबा जाम
फायर कर्मियों ने गैस कटर का इस्तेमाल कर गाड़ी के लोहे के हिस्सों को काटा और करीब दो घंटे बाद दोनों युवकों को मौत के मुंह से सकुशल बाहर निकाल लिया। हादसे और रेस्क्यू ऑपरेशन के चलते एलिवेटेड रोड पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया। नौबस्ता से रामादेवी जाने वाले मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस ने क्षतिग्रस्त पिकअप को क्रेन की मदद से हटवाकर रास्ता सुचारू कराया।
