सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Kanpur Erickshaws and autorickshaws operate without designated routes city is plagued by traffic jams

Kanpur: ई-रिक्शों और ऑटो के नहीं रूट, अराजकता की छूट…शहर में जाम ही जाम, सड़क खोदाई ने बनाया ट्रैफिक को नासूर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Tue, 23 Dec 2025 04:00 PM IST
सार

Kanpur News: शहर में ई-रिक्शों के रूट तय न होने और शहर भर में चल रही पाइपलाइन व मेट्रो की खोदाई ने ट्रैफिक व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया है। केवल 20% रिक्शों का ही अब तक पंजीकरण हो सका है।

विज्ञापन
Kanpur Erickshaws and autorickshaws operate without designated routes city is plagued by traffic jams
गुटैया क्रासिंग से देवकी पैलेस चौराहे की ओर जाने वाले मार्ग पर ऑटो व ई-रिक्शा चालकों ने घेर रखी है स - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कानपुर शहर में साल भर से निर्धारित रूट पर ई-रिक्शों को संचालित करने की कवायद अब तक पूरी नहीं हो सकी है। इसकी वजह से उनकी सवारियां बैठाने को लेकर अराजकता कम नहीं हो रही। यही स्थिति ई-ऑटो की भी है जिसके कारण ट्रैफिक जाम की समस्या पर अंकुश नहीं लग रहा। सोमवार को भी बड़ा चौराहा, नवाबगंज, स्वरूपनगर, कल्याणपुर, जरीब चौकी, किदवईनगर, टाटमिल चौराहा, चकेरी, गोविंदनगर समेत अन्य क्षेत्रों में यातायात रुक-रुककर बाधित होता रहा।

Trending Videos

जिला प्रशासन, ट्रैफिक पुलिस, आरटीओ, नगर निगम की ओर से शहर में यातायात प्रबंधन की योजना बनी। इसमें ई-रिक्शों को निर्धारित रूट पर संचालित करने पर जोर दिया गया। नगर निगम में कई दिनों तक अभियान चलाकर ई-रिक्शों को बार कोड, रूट का नंबर और रंग जारी किया गया। दिवाली तक केवल 1100 के आसपास ही ई-रिक्शों ने बार कोड हासिल किया था, जबकि 60 हजार से अधिक का संचालन हो रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

Kanpur Erickshaws and autorickshaws operate without designated routes city is plagued by traffic jams
कर्नलगंज थाना के सामने ही चालकों ने सवारीयां भरने के लिए खडा कर रखा ई-रिक्शा - फोटो : amar ujala

सवारियां बिठाने के नाम पर अराजकता जारी
यातायात विभाग की ओर से चले अभियान में 1100 ई-रिक्शे सीज किए गए। इसके बाद अक्तूबर से 10 दिसंबर तक चालकों को पंजीयन कराकर बार कोड हासिल करने के लिए निर्देशित किया गया। अधिकारियों के अनुसार अब तक 12 हजार ई-रिक्शा चालकों ने बार कोड ले लिया है। 15 दिसंबर से एक बार फिर अभियान चला, जिसमें 500 क आसपास ई-रिक्शे सीज कर दिए गए, लेकिन सवारियां बिठाने के नाम पर अराजकता जारी है।

Kanpur Erickshaws and autorickshaws operate without designated routes city is plagued by traffic jams
बड़े चौराहे पर फुटपाथ पर लगी दुकान और ऑटो बस वाले सवारी होते और लगता है भीषण जाम - फोटो : amar ujala

सड़क पर जगह जगह खोदाई बनी नासूर
सड़क पर जगह-जगह खोदाई और मेट्रो निर्माण समेत अन्य कार्यों के चलते ट्रैफिक व्यवस्था नासूर बनी है। ग्रीनपार्क स्टेडियम चौराहा, केस्को कार्यालय, आर्यनगर, स्वरूपनगर, नवाबगंज, रावतपुर, कल्याणपुर नया शिवली रोड में गहरी पेयजल लाइन डालने का कार्य चल रहा है। खोदाई की वजह से सड़क के एक ओर का लोड दूसरी तरफ आ गया है। कल्याणपुर बगिया क्रॉसिंग में नाली निर्माण का कार्य चल रहा है। शास्त्रीनगर, विजयनगर, रावतपुर में मेट्रो निर्माण का कार्य जारी है जिससे जाम लगता है। वहीं, अत्याधिक सर्दी होने से स्कूलों का समय सुबह 10 से दोपहर तीन बजे हो गया है। ऐसे में सुबह और दोपहर के समय ट्रैफिक का लोड अचानक से बढ़ रहा है।

Kanpur Erickshaws and autorickshaws operate without designated routes city is plagued by traffic jams
घंटाघर चराहे पर सड़क पर खड़े ई रिक्शा - फोटो : amar ujala

बिना बार कोड वाले ई-रिक्शा और नियमों को तोड़ने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वीआईपी ड्यूटी पर गए स्टाफ के लौटते ही एक बार फिर से अभियान चलाया जाएगा। जहां जहां सड़कें खराब हैं वहां यातायात जाम की दिक्कतें अधिक आ रही हैं।  -रवींद्र कुमार, डीसीपी ट्रैफिक

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed