Hardoi: भूमि कब्जा मुक्त कराने गई टीम पर हमला, दरोगा की वदी फाड़ी…पांच पुलिसकर्मी घायल, रिपोर्ट दर्ज
Hardoi News: भरावन में ब्लाक प्रमुख की जमीन कब्जा मुक्त कराने गई पुलिस-राजस्व टीम पर कब्जेदारों ने हमला कर दिया, जिसमें पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। घटना पर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जबरन कब्जा और मारपीट के आरोप लगाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

विस्तार
हरदोई जिले के भरावन कस्बे में ब्लाक प्रमुख की भूमि को कब्जा मुक्त कराने गई राजस्व और पुलिस टीम पर कब्जेदारों ने हमला कर दिया। घटना में पांच पुलिस कर्मी घायल हो गए। चर्चा है कि हमलावरों में शामिल एक महिललाने दरोगा की वर्दी भी फाड़ दी। पुलिस ने कानूनगो की तहरीर पर पांच महिलाओं समेत दस लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है। दूसरे पक्ष ने ब्लाक प्रमुख पर जबरन जमीन कब्जा करने और घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है।

भरावन के ब्लाक प्रमुख विनोद सिंह तोमर ने वर्ष 2013 में पुन्नापुर में भूमि खरीदी थी। इसके बाद थाकबंदी, मेड़बंदी, बंटवारा, डिग्री आदि कराई गई। दावा है कि इस जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा है। शनिवार को डीएम और एसपी के आदेश पर राजस्व और पुलिस की संयुक्त कब्जा छुड़ाने गई थी। इस दौरान ब्लाक प्रमुख विनोद सिंह तोमर भी अपने साथियों के साथ जेसीबी लेकर गए थे।
महिलाओं ने ईंट-पत्थर फेंकने शुरू कर दिए थे
कब्जेदारों ने प्रभारी निरीक्षक मार्कंडेय सिंह, कानून गो रूपचंद्र, लेखपाल धीरेंद्र प्रताप, सुनील कुमार, इंद्रभूषण, कुलदीप और ब्लाक प्रमुख को जेसीबी के साथ देखा, तो आग बबूला हो गए। कब्जेदार गाली गलौज करने लगे। पुलिस ने कब्जा छोड़ने के लिए कहा, तो महिलाओं ने ईंट-पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। घटना में दरोगा वीरेंद्र प्रताप सिंह, दीवान अनूप कुमार सिंह, महिला सिपाही रिंका, नीरज और कल्पना जख्मी हो गईं। महिलाओं ने दरोगा की वर्दी भी फाड़ दी।
सरकारी कार्य में बाधा डालने आदि की धाराओं में रिपोर्ट
कानून गो रूपचंद्र द्विवेदी की तहरीर पर लाल बहादुर और उसके भाई सुशील, रामचंद्र, विकास, साधू, ऊषा, मालती, रामे देवी, नीतू, कोमल के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने, सरकारी कार्य में बाधा डालने आदि की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। दूसरे पक्ष से लाल बहादुर ने आरोप लगाया कि ब्लाक प्रमुख विनोद सिंह तोमर अपनपे साथियों के साथ जमीन पर कब्जा करने आ गए थे। मना करने पर इन लोगों ने लात घूसों से मारा पीटा।
जांच कर आवश्यक कार्रवाई होगी
पिटाई में आठ माह की गर्भवती भाभी राधा और बहन अर्चना गंभीर रूपसे घायल हो गईं। इनको मेडिकल कॉलेज हरदोई में भर्ती कराया गया है। दावा किया कि परिवार की ऊषा, मालती, रामदेवी और नीतू जख्मी हुई हैं। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र ने बताया कि घटना संज्ञान में है। कानूनगो की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। दूसरे पक्ष से तहरीर नहीं मिली है। अगर तहरीर मिलेगी, तो जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।