{"_id":"616c2ef297745452695b798a","slug":"hardoi-tree-fell-in-storm-two-farmers-died","type":"story","status":"publish","title_hn":"हरदोई: आंधी में गिरा पेड़, चपेट में आकर दो किसानों की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हरदोई: आंधी में गिरा पेड़, चपेट में आकर दो किसानों की मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हरदोई
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sun, 17 Oct 2021 07:42 PM IST
विज्ञापन
सार
यूपी के हरदोई जिले में आंधी से पेड़ गिरने के बाद चपेट में आकर दो किसानों की मौत हो गई। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : social media
विस्तार
हरदोई जिले के गोपामऊ में रविवार शाम तेज आंधी के साथ हुई बारिश के दौरान टड़ियावां थाना क्षेत्र के ग्राम थमरवा में खेत में फसल बचा रहे दो किसानों पर यूकेलिप्टस का पेड़ गिर गया। हादसे में दोनों की मौत हो गई।
ग्राम पेनी निवासी लाल बहादुर (57) खेती करते थे। रविवार को वह पड़ोसी गांव थमरवा में स्थित अपने खेत में थे। उनके साथ ग्राम थमरवा निवासी किसान राम सहाय (66) भी थे। शाम को बारिश होने से पहले तेज आंधी आई।
इसके बाद बारिश शुरू होते ही खेत में लगा यूकेलिप्टस का पेड़ फटकर गिर गया। इसकी चपेट में आकर लाल बहादुर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राम सहाय गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की जानकारी आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजन राम सहाय को जिला चिकित्सालय ले गए। जहां देर शाम उसकी भी मौत हो गई।
विज्ञापन

Trending Videos
ग्राम पेनी निवासी लाल बहादुर (57) खेती करते थे। रविवार को वह पड़ोसी गांव थमरवा में स्थित अपने खेत में थे। उनके साथ ग्राम थमरवा निवासी किसान राम सहाय (66) भी थे। शाम को बारिश होने से पहले तेज आंधी आई।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद बारिश शुरू होते ही खेत में लगा यूकेलिप्टस का पेड़ फटकर गिर गया। इसकी चपेट में आकर लाल बहादुर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राम सहाय गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की जानकारी आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजन राम सहाय को जिला चिकित्सालय ले गए। जहां देर शाम उसकी भी मौत हो गई।