घाटमपुर: पीएसी की घेराबंदी में मदरसा इस्लामियां का अवैध निर्माण ढहाया गया
मदरसा के पास अपनी सिर्फ 14 बिस्वा जमीन है। पांच बीघा छह बिस्वा जमीन पर अवैध कब्जा कर पक्का निर्माण किया गया था। सरकारी जमीन पर किए गए कब्जे को नगर पालिका की टीम ने जेसीबी से ढहा दिया।
विस्तार
घाटमपुर में भदरस रोड स्थित मदरसा इस्लामियां की ओर से सरकारी जमीन पर किए गए कब्जे को बुधवार को नगर पालिका की टीम ने जेसीबी से ढहा दिया। कार्रवाई के दौरान एक प्लाटून पीएसी व कोतवाली फोर्स मौजूद रही। नगर पालिका ईओ उमेश मिश्रा ने बताया कि मदरसा इस्लामियां छह बीघा जमीन पर बना है।
इसके अलावा अवैध कब्जा कर रखा है, जो सरकारी अभिलेखों में तालाब, खलिहान, आबादी व खाद के गड्ढे की जमीन के रूप में दर्ज है। मदरसा के पास अपनी सिर्फ 14 बिस्वा जमीन है। पांच बीघा छह बिस्वा जमीन पर अवैध कब्जा कर पक्का निर्माण किया गया था। मदरसा प्रबंधन ने पहले तो कार्रवाई का विरोध किया, इसके बाद अपना पक्ष रखने के लिए कुछ समय मांगा, लेकिन प्रशासन ने अपनी कार्रवाई नहीं रोकी। इस बीच कुछ लोगों ने हंगामा भी किया, लेकिन फोर्स के आगे किसी की नहीं चली।
ईओ ने शेष कब्जे को अगले दो-तीन दिनों में खाली कराने की बात कही। कार्रवाई के दौरान एसडीएम आयूष चौधरी, सीओ सुशील कुमार दुबे, ईओ उमेश मिश्रा व इंस्पेक्टर सुनील सिंह मौजूद रहे।
ईओ को जान से मारने की धमकी
कार्रवाई का विरोध कर रहे लोगों ने ईओ उमेश मिश्रा से अभद्रता की। इस पर एसडीएम ने हस्तक्षेप कर लोगों को शांत कराया। ईओ ने बताया कि कार्रवाई का विरोध कर रहे लोगों ने उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी। ईओ ने तीन नामजद समेत करीब दो दर्जन लोगों पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। वहीं, मदरसा प्रबंधन ने आरोपों को निराधार बताया है।
