{"_id":"67264b5d76f3980f040a28d8","slug":"kanpur-1-11-lakh-passengers-travelled-by-roadways-on-diwali-2024-11-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kanpur: दीपावली पर रोडवेज से 1.11 लाख यात्रियों ने किया सफर, 24 घंटे के दौरान रोडवेज की 619 बसें हुईं संचालित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur: दीपावली पर रोडवेज से 1.11 लाख यात्रियों ने किया सफर, 24 घंटे के दौरान रोडवेज की 619 बसें हुईं संचालित
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sat, 02 Nov 2024 09:30 PM IST
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
दीपावली पर इस बार एक लाख 11 हजार यात्रियों ने रोडवेज बस से सफर किया। कानपुर की कुल 619 बसें यात्रियों को लेकर दूसरे शहरों के लिए रवाना हुईं, जबकि दूसरे शहरों की सवारियों के साथ झकरकटी, रावतपुर और चुन्नीगंज बस अड्डे पर आईं। इससे रोडवेज को करीब 1.41 करोड़ रुपये की आय हुई। पिछले वर्ष टिकट से एक करोड़ रुपये मिले थे।
Trending Videos
कानपुर के सात डिपो से 30 अक्तूबर की शाम से 31 अक्तूबर की रात तक 619 बसें संचालित की गईं। यह अलीगढ़, टूंडला, गाजियाबाद से होकर दिल्ली गईं, जबकि दिल्ली और एनसीआर के यात्री इन्हीं बस से शहर आए। इसी तरह झकरकटी बस अड्डे से वाराणसी, गोरखपुर, गोंडा, बस्ती, जौनपुर, बहराइच, रायबरेली के लिए काफी संख्या में यात्री गए। बस अड्डे पर भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई। उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार ने बताया कि इस बार दीपावली पर 1.11 लाख लोगों ने रोडवेज से सफर किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन