UP: उन्नाव समेत छह जिलों में 22 लाख से ज्यादा डुप्लीकेट वोटर, एआई ने पकड़े…अब होगा भौतिक सत्यापन, पढ़ें मामला
Kanpur News: राज्य निर्वाचन आयोग ने ग्राम पंचायतवार संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची ऑनलाइन जारी की है। बीएलओ सभी मतदाताओं का सत्यापन करने के बाद अपनी रिपोर्ट जिला निर्वाचन अधिकारी को साैपेंगे। सही पाए जाने वाले मतदाता के आधार कार्ड के अंतिम चार अंकों को सूची पर दर्ज करेंगे।

विस्तार
बिहार में मतदाता सूचियों के विशेष सघन पुनरीक्षण (एसआईआर) का मामला सुर्खियों में है। इस बीच उत्तर प्रदेश त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से कराई गई जांच में चाैंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। बुंदेलखंड और कानपुर के आसपास के जिलों में बड़ी संख्या में मतदाताओं के डुप्लीकेट नाम पाए गए हैं। इसमें सबसे ज्यादा 13 लाख डुप्लीकेट नाम हरदोई में हैं। सिर्फ छह जिलों में 20 लाख से ज्यादा डुप्लीकेट वोटर हैं।

बांदा में डुप्लीकेट मतदाताओं की संख्या एक लाख से ज्यादा बताई जा रही है। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से भेजी गई सूची में इनके नामों का खुलासा हुआ है। जिला निर्वाचन अधिकारियों के आदेश पर डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची सत्यापन कराने के लिए बीएलओ को सौंप दी गई है। अब बीएलओ घर-घर जाकर इन मतदाताओं का सत्यापन करेंगे और नई मतदाता सूची तैयार करेंगे। यह सूची एआई की मदद से तैयार की गई है।
आधार कार्ड के अंतिम चार अंकों को सूची पर दर्ज करेंगे
कुछ वोटर ऐसे भी मिले हैं] जो शहर के साथ ही गांव में भी मतदान करते आ रहे हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने ग्राम पंचायतवार संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची ऑनलाइन जारी की है। बीएलओ सभी मतदाताओं का सत्यापन करने के बाद अपनी रिपोर्ट जिला निर्वाचन अधिकारी को साैपेंगे। सही पाए जाने वाले मतदाता के आधार कार्ड के अंतिम चार अंकों को सूची पर दर्ज करेंगे। न मिलने वाले मतदाता के नाम के आगे न लिखा जाएगा, ताकि उन नामों को सूची से हटाया जा सके।
होगा भौतिक सत्यापन
इन सभी मतदाताओं के भौतिक सत्यापन के निर्देश दिए हैं, जिसके लिए सभी ब्लॉकों के खंड विकास अधिकारियों को नोडल बनाया गया है। अब मतदाता सूची में एक व्यक्ति या महिला का एक ही जगह वोट रह पाएगा। डुप्लीकेट वोटों को सत्यापन के बाद सूची से हटा दिया जाएगा।
जिला डुप्लीकेट वोटर
हरदोई 13,00,000
फर्रुखाबाद 3,60,000
उन्नाव 4,21,000
हमीरपुर 88,194
कन्नाैज 28,000
चित्रकूट 11,000