सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Kanpur: Edible oil trader usurped 32.35 crores from bank, CBI filed report

कानपुर: खाद्य तेल कारोबारी ने बैंक के 32.35 करोड़ हड़पे, सीबीआई ने दर्ज की रिपोर्ट

सूरज शुक्ला, अमर उजाला, कानपुर Published by: प्रभापुंज मिश्रा Updated Sat, 05 Feb 2022 02:10 PM IST
विज्ञापन
सार

प्रयागराज बैंक ऑफ बड़ौदा के एजीएम मनोज कुमार ने 27 फरवरी 2015 से नौ फरवरी 2016 के बीच कई बार में 39.57 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था। फर्जीवाड़ा कर बैंक से लिए गए कर्ज की राशि का भुगतान विदेश के बजाय देश के ही बैंक खातों में होने पर अफसर सतर्क हुए।

Kanpur: Edible oil trader usurped 32.35 crores from bank, CBI filed report
खाद्य तेल कारोबारी के खिलाफ सीबीआई ने दर्ज की रिपार्ट - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नवाबगंज के विष्णपुरी निवासी खाद्य तेल कारोबारी ने बैंक अफसरों से मिलीभगत कर बैंक ऑफ बड़ौदा के 32.35 करोड़ रुपये हड़प लिए। प्रयागराज में तैनात बैंक के सहायक महाप्रबंधक (एजीएम) मनोज कुमार ने सीबीआई की लखनऊ शाखा में कारोबारी, बैंक के अज्ञात अफसरों समेत छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। सीबीआई ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
loader
Trending Videos


प्रयागराज बैंक ऑफ बड़ौदा के एजीएम मनोज कुमार ने सीबीआई को बताया कि आरोपियों ने विदेश से कच्चा खाद्य तेल आयात करने के नाम पर इनलैंड लेटर ऑफ क्रेडिट जारी करा लिया। इसके बाद 27 फरवरी 2015 से नौ फरवरी 2016 के बीच कई बार में 39.57 करोड़ रुपये का कर्ज ले लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


फर्जीवाड़ा कर बैंक से लिए गए कर्ज की राशि का भुगतान विदेश के बजाय देश के ही बैंक खातों में होने पर अफसर सतर्क हुए। लेकिन तब तक बैंक को 32.35 करोड़ रुपये का चूना लग चुका था। बैंक ने आरोपियों के खातों को निष्क्रिय कर करोड़ों की धोखाधड़ी की जांच शुरू की।

वर्ष 2018 में जांच पूरी हुई तो पता चला शातिरों ने बैंक से ली गई रकम को दिनेश ऑयल लिमिटेड, जीपी ओवरसीज, गोल्डमोहर ग्रामोद्योग संस्थान, दिनेश सोप्स एंड डिटर्जेंट्स के नाम से खोले गए फर्जी खातों में ही ट्रांसफर किया गया था। साथ ही विदेश से आयात संबंधी जो कागजात बैंक को दिखाए गए थे, वह भी फर्जी पाए गए।

इनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
सीबीआई ने कृष्णा कंटेनर्स (विष्णुपुरी में स्थानीय कार्यालय, पनकी इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्टरी) नाम की फर्म, उसके पार्टनर और गारंटर (विष्णुपुरी निवासी दिनेश अरोड़ा, उनकी पत्नी शालिनी अरोड़ा), बैंक के अज्ञात अफसरों के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेज तैयार कर इस्तेमाल करने, साजिश रचने एवं भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। सीबीआई ने दिनेश की मां कृष्णा अरोड़ा और पिता सत्यपाल अरोड़ा के खिलाफ भी इन्हीं धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। कृष्णा और सत्यपाल की मौत हो चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed