{"_id":"61fe25c00a6d93109c424362","slug":"kanpur-gate-candidates-upset-in-tricky-questions-students-told-question-paper-to-be-long","type":"story","status":"publish","title_hn":"कानपुर: कठिन सवालों में परेशान हुए गेट अभ्यर्थी, छात्रों ने प्रश्न पत्र को लंबा बताया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कानपुर: कठिन सवालों में परेशान हुए गेट अभ्यर्थी, छात्रों ने प्रश्न पत्र को लंबा बताया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: प्रभापुंज मिश्रा
Updated Sat, 05 Feb 2022 02:10 PM IST
विज्ञापन
सार
उन्होंने जनरल एप्टिट्यूड के सवालों को कठिन बताया। वही नेटवर्किंग के सवालों में कुछ कठिन तो कुछ सरल थे। परीक्षा देकर निकले माधव ने बताया कि ग्राहक वाले सवालों की वजह से हल करने में ज्यादा समय लगा कुछ प्रश्न छूट भी गए हैं।

केशवपुरम स्थित गेट परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर निकलते परीक्षार्थी
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) की पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 से 12 तक शहर के पांच ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों में संपन्न हुई। परीक्षा देकर निकले छात्रों ने प्रश्न पत्र को लंबा बताया। उनका कहना था कि सवाल ट्रिकी आए थे, जिस वजह से हल करने में ज्यादा समय लगा।
उन्होंने जनरल एप्टीट्यूड के सवालों को कठिन बताया। वही नेटवर्किंग के सवालों में कुछ कठिन तो कुछ सरल थे। परीक्षा देकर निकले माधव ने बताया कि ग्राहक वाले सवालों की वजह से हल करने में ज्यादा समय लगा, कुछ प्रश्न छूट भी गए हैं।
निर्धारित समय से एक घंटा पहले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाने लगा। कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मास्क लगाकर हाथ सैनिटाइज करते हुए परीक्षार्थियों को प्रवेश मिला। अब दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 से शाम 5:30 तक होगी।
बताते चलें गेट परीक्षा पास करने के बाद पीएसयू में नौकरी और प्रशिक्षण संस्थानों में एमटेक पाठ्यक्रम में दाखिला मिलता है। इस परीक्षा को बीटेक पास या बीटेक की पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राएं देते हैं। वर्ष 2022 में गेट परीक्षा को आईआईटी खड़कपुर द्वारा आयोजित किया गया है।
विज्ञापन
Trending Videos
उन्होंने जनरल एप्टीट्यूड के सवालों को कठिन बताया। वही नेटवर्किंग के सवालों में कुछ कठिन तो कुछ सरल थे। परीक्षा देकर निकले माधव ने बताया कि ग्राहक वाले सवालों की वजह से हल करने में ज्यादा समय लगा, कुछ प्रश्न छूट भी गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
निर्धारित समय से एक घंटा पहले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाने लगा। कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मास्क लगाकर हाथ सैनिटाइज करते हुए परीक्षार्थियों को प्रवेश मिला। अब दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 से शाम 5:30 तक होगी।
बताते चलें गेट परीक्षा पास करने के बाद पीएसयू में नौकरी और प्रशिक्षण संस्थानों में एमटेक पाठ्यक्रम में दाखिला मिलता है। इस परीक्षा को बीटेक पास या बीटेक की पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राएं देते हैं। वर्ष 2022 में गेट परीक्षा को आईआईटी खड़कपुर द्वारा आयोजित किया गया है।