{"_id":"690ce82a8cd736e75307bcc7","slug":"kanpur-grp-arrests-two-notorious-robbers-who-resorted-to-robbery-to-satisfy-their-girlfriend-s-desires-2025-11-06","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Kanpur: प्रेमिका के शौक पूरा करने के लिए करने लगा लूटपाट, जीआरपी ने दो शातिरों को किया गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur: प्रेमिका के शौक पूरा करने के लिए करने लगा लूटपाट, जीआरपी ने दो शातिरों को किया गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Thu, 06 Nov 2025 11:59 PM IST
सार
Kanpur News: ट्रेनों में लूटपाट करने वाले दो शातिरों को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से दो मोबाइल बरामद हुए हैं।
विज्ञापन
दो शातिर गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
प्रेमिका के शौक पूरे करने के लिए कर्वी थानाक्षेत्र का रहने वाला राहुल तिवारी लुटेरा बन गया। उसने बांदा के रहने वाले अपने ही नाम वाले राहुल यादव का साथ पकड़ा और दोनों मिलकर ट्रेनों में लूटपाट करने लगे। गुरुवार को जीआरपी ने दोनों को दबोच लिया। इनके कब्जे से लूट के दो मोबाइल बरामद हुए हैं।
कानपुर सेंट्रल स्टेशन के जीआरपी प्रभारी निरीक्षक ओमनारायण सिंह ने बताया कि दोनों लुटेरे हैरिसगंज आउटर पर ट्रेनों की गति धीमी होने के इंतजार में ताक लगाए बैठे थे तभी पकड़े गए। चित्रकूट के पहाड़ीपुर के असोह निवासी राहुल तिवारी और बांदा के मरका अंतर्गत औदहा निवासी राहुल यादव ने कबूला कि दोनों सेंट्रल स्टेशन के आउटरों पर ट्रेन के रुकने या धीमा होने पर छिनैती व लूटपाट कर भाग जाते थे।
Trending Videos
कानपुर सेंट्रल स्टेशन के जीआरपी प्रभारी निरीक्षक ओमनारायण सिंह ने बताया कि दोनों लुटेरे हैरिसगंज आउटर पर ट्रेनों की गति धीमी होने के इंतजार में ताक लगाए बैठे थे तभी पकड़े गए। चित्रकूट के पहाड़ीपुर के असोह निवासी राहुल तिवारी और बांदा के मरका अंतर्गत औदहा निवासी राहुल यादव ने कबूला कि दोनों सेंट्रल स्टेशन के आउटरों पर ट्रेन के रुकने या धीमा होने पर छिनैती व लूटपाट कर भाग जाते थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
दो शातिर गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
राहुल तिवारी ने बताया कि पड़ोसी गांव की युवती से उसका चार साल से प्रेम प्रसंग है। उसके शौक पूरा करने के चक्कर में वह लूटपाट करने लगा। राहुल तिवारी के खिलाफ कानपुर जीआरपी व कर्वी में सात और उसके साथी राहुल यादव के खिलाफ फतेहपुर, बांदा व कानपुर सेंट्रल में लूटपाट के तीन मामले दर्ज हैं।