{"_id":"61ff8cf63f5e4b546e1c2ed1","slug":"kanpur-hacker-promoted-bit-coin-from-police-commissioner-s-twitter-hacked-for-30-seconds","type":"story","status":"publish","title_hn":"कानपुर: पुलिस कमिश्नर के ट्विटर से हैकर ने किया था बिट क्वाइन का प्रचार, 30 सेकेंड के लिए किया था हैक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कानपुर: पुलिस कमिश्नर के ट्विटर से हैकर ने किया था बिट क्वाइन का प्रचार, 30 सेकेंड के लिए किया था हैक
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: प्रभापुंज मिश्रा
Updated Sun, 06 Feb 2022 02:25 PM IST
विज्ञापन
सार
डीसीपी क्राइम सलमान ताज पाटिल ने बताया कि हैकर ने कुछ ट्वीट के माध्यमों से बिटक्वाइन का प्रमोशन भी किया था। ऐसे में यह काम विदेश में बैठे किसी हैकर का प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पड़ताल में लगे साइबर सेल ने ट्वीटर कंपनी को मेल कर उनसे डाटा मांगा है।

साइबर क्राइम का फाइल फोटो
- फोटो : amar ujala

Trending Videos
विस्तार
पुलिस कमिश्नर (कानपुर पुलिस) के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल को हैक करने के मामले की जांच कर रहे साइबर सेल को ट्विटर अकाउंट का पासवर्ड चोरी होने की आशंका है। इसके चलते शुक्रवार शाम को ही अकाउंट का पासवर्ड बदल दिया गया।
वहीं, हैकर तक पहुंचने के लिए साइबर सेल ने ट्विटर से मेल के माध्यम से औपचारिक बात शुरू कर डाटा मांगा है। शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर विजय सिंह राणा के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल को हैकर ने शाम करीब सात बजे 30 सेकेंड के लिए हैक कर करीब 150 से अधिक ट्वीट कर दिए थे।
डीसीपी क्राइम सलमान ताज पाटिल ने बताया कि हैकर ने कुछ ट्वीट के माध्यमों से बिटक्वाइन का प्रमोशन भी किया था। ऐसे में यह काम विदेश में बैठे किसी हैकर का प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पड़ताल में लगे साइबर सेल ने ट्वीटर कंपनी को मेल कर उनसे डाटा मांगा है।
जिससे यह पता किया जा सके कि निश्चित समय पर पुलिस के ट्विटर हैंडल पर कहां से लॉगइन किया गया था। ट्विटर के जवाब का इंतजार किया जा रहा है। वहीं, पासवर्ड के संबंध में मीडिया सेल में तैनात छह पुलिस कर्मियों से भी पूछताछ की गई है।
विज्ञापन
Trending Videos
वहीं, हैकर तक पहुंचने के लिए साइबर सेल ने ट्विटर से मेल के माध्यम से औपचारिक बात शुरू कर डाटा मांगा है। शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर विजय सिंह राणा के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल को हैकर ने शाम करीब सात बजे 30 सेकेंड के लिए हैक कर करीब 150 से अधिक ट्वीट कर दिए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीसीपी क्राइम सलमान ताज पाटिल ने बताया कि हैकर ने कुछ ट्वीट के माध्यमों से बिटक्वाइन का प्रमोशन भी किया था। ऐसे में यह काम विदेश में बैठे किसी हैकर का प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पड़ताल में लगे साइबर सेल ने ट्वीटर कंपनी को मेल कर उनसे डाटा मांगा है।
जिससे यह पता किया जा सके कि निश्चित समय पर पुलिस के ट्विटर हैंडल पर कहां से लॉगइन किया गया था। ट्विटर के जवाब का इंतजार किया जा रहा है। वहीं, पासवर्ड के संबंध में मीडिया सेल में तैनात छह पुलिस कर्मियों से भी पूछताछ की गई है।