{"_id":"61ffb789260241213c2c1b6f","slug":"kanpur-raping-a-girl-on-pretext-of-marriage-threatening-to-kill-her","type":"story","status":"publish","title_hn":"शर्मनाक: शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म, मारपीट के बाद दी जान से मारने की धमकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
शर्मनाक: शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म, मारपीट के बाद दी जान से मारने की धमकी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: प्रभापुंज मिश्रा
Updated Mon, 07 Feb 2022 03:46 PM IST
विज्ञापन
सार
कल्याणपुर निवासी युवती ने एक कपड़ा दुकानदार पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता ने इस मामले में पुलिस चौकी में सुनवाई न होने पर कल्याणपुर एसीपी से न्याय की गुहार लगाई।
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कानपुर में कल्याणपुर निवासी युवती ने एक कपड़ा दुकानदार पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि शादी का दबाव बनाने पर दुकानदार और उसके परिजनों ने जान से मारने की धमकी दी।
युवती ने बताया कि वह पनकी रोड स्थित एक गारमेंट शॉप में जॉब करती थी। चार साल पहले जॉब के दौरान उसकी पहचान पास में कपड़े की दुकान चलाने वाले शिवम अवस्थी से हुई थी। आरोप है कि शिवम ने शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए।
Trending Videos
युवती ने बताया कि वह पनकी रोड स्थित एक गारमेंट शॉप में जॉब करती थी। चार साल पहले जॉब के दौरान उसकी पहचान पास में कपड़े की दुकान चलाने वाले शिवम अवस्थी से हुई थी। आरोप है कि शिवम ने शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान युवती तीन बार गर्भवती भी हुई। शादी की बात कहने पर शिवम ने युवती के साथ मारपीट कर जातिसूचक अपशब्द कहे। साथ ही शिवम ने अपने पिता प्रमोद अवस्थी और मां के साथ मिलकर युवती के परिजनों को जान से मारने की धमकी भी दी।
पीड़िता ने इस मामले में पुलिस चौकी में सुनवाई न होने पर कल्याणपुर एसीपी से न्याय की गुहार लगाई। कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
