{"_id":"6807b130f7080f0c800944f8","slug":"kanpur-student-preparing-for-neet-committed-suicide-by-hanging-herself-2025-04-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kanpur: नीट की तैयारी कर रही छात्रा ने फंदे से लटककर दी जान, पुलिस ने जताई ये आशंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur: नीट की तैयारी कर रही छात्रा ने फंदे से लटककर दी जान, पुलिस ने जताई ये आशंका
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Tue, 22 Apr 2025 08:42 PM IST
विज्ञापन
सार
Kanpur News: नीट की तैयारी कर रही छात्रा ने मौत को गले लगा लिया। घटना काकादेव थानाक्षेत्र के गीतानगर ओ-ब्लॉक की है।

पोस्टमॉर्टम हाउस में मौजूद छात्रा के गमगीन परिजन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
काकादेव थानाक्षेत्र में एक मकान में पेइंग गेस्ट (पीजी) के तौर पर रहकर नीट की तैयारी कर रही छात्रा ने सोमवार रात फंदे से लटककर जान दे दी। पीजी मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। इसके बाद परिजनों को घटना की जानकारी देकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने परीक्षा के दबाव के चलते आत्महत्या की आशंका जताई है।
जिला गोंडा के मनकापुर बाजार की रहने वाली करीना मिश्रा (20) गीतानगर ओ-ब्लॉक में श्याम नारायण अवस्थी के पीजी में कमरा लेकर किराए पर रह रही थी। परिवार में मां कमलेश, बड़ा भाई विकास मिश्रा और बहन करिश्मा है। विकास और करिश्मा मुंबई में रहकर प्राइवेट जॉब करते हैं। वहीं, पिता शिवकुमार मिश्रा का काफी समय पहले देहांत हो चुका है। चचेरे भाई राकेश मिश्रा ने बताया कि वर्ष 2024 में करीना ने इंटर की परीक्षा पास की थी।
इसके बाद अगस्त में उसने काकादेव स्थित कोचिंग से नीट की तैयारी शुरू की। तीन दिन पहले मां कमलेश करीना के पास एक दिन रहकर गांव वापस गईं थी। चार मई को नीट का पहला पेपर था। पुलिस ने सोमवार रात करीब दो बजे करीना के फंदे से लटककर जान देने की जानकारी दी। इसके बाद वह लोग तुरंत कानपुर के लिए चल दिए। इंस्पेक्टर काकादेव मनोज सिंह भदौरिया ने बताया कि मौके से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है।
पूछताछ में परिजन और पीजी मालिक भी कुछ नहीं बता सके। हालांकि छात्रा के नीट के पेपर शुरू होने वाले थे। ऐसे में संभव है कि पढ़ाई के दबाव की वजह से आत्महत्या की। चूंकि परिजनों ने किसी प्रकार का कोई आरोप नहीं लगाया है। ऐसे में जांच के बाद ही कारण स्पष्ट हो सकेगा। पोस्टमॉर्टम में हैंगिंग की पुष्टि होने के बाद परिजन शव लेकर गोंडा रवाना हो गए।

Trending Videos
जिला गोंडा के मनकापुर बाजार की रहने वाली करीना मिश्रा (20) गीतानगर ओ-ब्लॉक में श्याम नारायण अवस्थी के पीजी में कमरा लेकर किराए पर रह रही थी। परिवार में मां कमलेश, बड़ा भाई विकास मिश्रा और बहन करिश्मा है। विकास और करिश्मा मुंबई में रहकर प्राइवेट जॉब करते हैं। वहीं, पिता शिवकुमार मिश्रा का काफी समय पहले देहांत हो चुका है। चचेरे भाई राकेश मिश्रा ने बताया कि वर्ष 2024 में करीना ने इंटर की परीक्षा पास की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद अगस्त में उसने काकादेव स्थित कोचिंग से नीट की तैयारी शुरू की। तीन दिन पहले मां कमलेश करीना के पास एक दिन रहकर गांव वापस गईं थी। चार मई को नीट का पहला पेपर था। पुलिस ने सोमवार रात करीब दो बजे करीना के फंदे से लटककर जान देने की जानकारी दी। इसके बाद वह लोग तुरंत कानपुर के लिए चल दिए। इंस्पेक्टर काकादेव मनोज सिंह भदौरिया ने बताया कि मौके से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है।
पूछताछ में परिजन और पीजी मालिक भी कुछ नहीं बता सके। हालांकि छात्रा के नीट के पेपर शुरू होने वाले थे। ऐसे में संभव है कि पढ़ाई के दबाव की वजह से आत्महत्या की। चूंकि परिजनों ने किसी प्रकार का कोई आरोप नहीं लगाया है। ऐसे में जांच के बाद ही कारण स्पष्ट हो सकेगा। पोस्टमॉर्टम में हैंगिंग की पुष्टि होने के बाद परिजन शव लेकर गोंडा रवाना हो गए।