{"_id":"681b52df14faa860ad01a8ad","slug":"kanpur-sufi-khanqah-association-congratulates-army-and-government-for-operation-sindoor-2025-05-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kanpur: ऑपरेशन सिंदूर के लिए सूफी खानकाह एसोसिएशन ने सेना और सरकार को दी बधाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur: ऑपरेशन सिंदूर के लिए सूफी खानकाह एसोसिएशन ने सेना और सरकार को दी बधाई
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Wed, 07 May 2025 06:05 PM IST
विज्ञापन

सूफी मोहम्मद कौसर हसन मजीदी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष भारतीय नागरिकों की नृशंस हत्या का भारतीय सेना ने बदला ले लिया है। इस सम्बन्ध में सूफी खानकाह एसोसिएशन ने सरकार,भारतीय सेना और इस अभियान से जुड़े सभी लोगों को हार्दिक बधाई दी है। केंद्रीय कार्यालय कानपुर नगर से बयान जारी करते हुए, सूफी खानकाह एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूफी मोहम्मद कौसर हसन मजीदी ने कहा कि भारतीय सेना भारत का गौरव है, जिसने देश के खिलाफ हर कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दिया है।

Trending Videos
उन्होंने कहा कि चाहे उड़ी मामला हो या पुलवामा अटैक देश की सेना ने आतंकियों को सबक सिखाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान समर्थित आतंकियों के आतंकी शिविरों पर एयर स्ट्राइक करते हुए आतंकियों को खाक में मिला देना हमारी सेना के साहस, शौर्य और पराक्रम को दर्शाता है। जिसके लिए हमारी सेना हमारी सरकार और आपरेशन सिंदूर में शामिल सभी लोग बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि सूफी खानकाह एसोसिएशन इस एयर स्ट्राइक का समर्थन करता है। भविष्य में आतंक के खिलाफ लड़ाई और भारत की एकता अखंडता संप्रभुता और मान सम्मान के लिए की जाने वाली हर कार्रवाई के लिए सूफी खानकाह एसोसिएशन देश की सेना सरकार और हर संवैधानिक संस्थान के साथ खड़ा है।
विज्ञापन
विज्ञापन