{"_id":"65d307461d39764e9b0717ea","slug":"lok-sabha-elections-3-lakh-22-thousand-335-voters-of-ghatampur-will-vote-2024-02-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"लोकसभा चुनाव: घाटमपुर के 3 लाख 22 हजार 335 मतदाता करेंगे वोट, बनेंगे 255 मतदान केंद्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लोकसभा चुनाव: घाटमपुर के 3 लाख 22 हजार 335 मतदाता करेंगे वोट, बनेंगे 255 मतदान केंद्र
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, घाटमपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Mon, 19 Feb 2024 01:37 PM IST
सार
लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। घाटमपुर विधान सभा क्षेत्र में 255 मतदान केंद्र बनेंगे। इन केंद्रों पर 3 लाख 22 हजार 335 मतदाता वोट करेंगे।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
घाटमपुर में तहसील प्रशासन की ओर से लोकसभा चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अकबरपुर लोकसभा सीट के चुनाव में घाटमपुर विधानसभा के 3 लाख 22 हजार 335 मतदाता करेंगे। हालांकि मतदाताओं की संख्या अभी कुछ घट बढ़ सकती है। अकबरपुर लोकसभा सामान्य निर्वाचन सीट से अब तक सपा की ओर से पूर्व सांसद राजाराम पाल को प्रत्याशी घोषित किया गया है। अन्य दलों से प्रत्याशी कौन होगा, यह आने वाला समय बताएगा।
Trending Videos
अकबरपुर लोकसभा सीट की घाटमपुर विधानसभा (सुरक्षित सीट) में चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराए जाने की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। वोट डालने के लिए अब तक मतदाताओं की संख्या इस बार 3 लाख 22 हजार 335 पहुंच गई है। मतदान के लिए 366 बूथ 255 मतदान केंद्र इस बार बनाए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
33 सेक्टर और पांच जोनल मजिस्ट्रेट शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराएंगे। घाटमपुर के जनता इंटर कॉलेज, रेवना के लालमणि इंटर कॉलेज, कुआंखेड़ा के आदर्श इंटर कॉलेज, सजेती के जूनियर हाईस्कूल तथा पतारा के कंपोजिट विद्यालय से पोलिंग पार्टियां रवाना करने के लिए 96 बसों को अधिग्रहीत किया जाएगा। एसडीएम यादुवेंद्र सिंह ने बताया कि तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
