{"_id":"628b44e7bbf4ad0ba634679e","slug":"lover-couple-committed-suicide-in-ghatampur","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"मुकम्मल न हुई मोहब्बत: प्रेमी युगल ने फांसी लगा दी जान, एक ही पेड़ से लटकते मिले दोनों के शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मुकम्मल न हुई मोहब्बत: प्रेमी युगल ने फांसी लगा दी जान, एक ही पेड़ से लटकते मिले दोनों के शव
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, घाटमपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Mon, 23 May 2022 05:43 PM IST
सार
घाटमपुर में प्रेमी युगल के आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
विज्ञापन
युवक की फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
प्रेमी जोड़े का प्यार परवान चढ़ा तो लड़के के परिवार ने उसकी शादी दूसरी जगह तय कर दी। उसकी 21 जून को बरात जानी थी। इस पर जोड़े ने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। दोनों ने दुपट्टे का फंदा बनाया और एक ही पेड़ पर लटककर खुदकुशी कर ली।
Trending Videos
दुपट्टे से झूलते मिले शव, मचा हड़कंप
घाटमपुर में कोतवाली क्षेत्र के तेजपुर गांव किनारे सोमवार सुबह बेल के पेड़ पर दोनों का शव लटकता मिला। राहगीरों ने जब शवों को देखा तो मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रेमी युगल एक ही जाति के बताए जा रहे हैं। तेजपुर गांव निवासी राकेश संखवार के बड़े बेटे प्रशांत (19) का गांव की ही युवती प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों शादी करना चाहते थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों ने बताया कि प्रेमी युगल के बीच दो वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसकी जानकारी दोनों के परिजनों को भी थी। लेकिन प्रशांत के परिवार ने उसकी शादी दूसरी जगह सलामतपुर गांव में तय कर दी थी। बरात 21 जून को जानी थी। जुदा होने के डर से दोनों ने गांव के बाहर चंवर-स्योंढारी संपर्क मार्ग पर बाग में पेड़ पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सोमवार सुबह ग्रामीणों ने शव झूलते देखा तो पुलिस और परिजनों को सूचना दी।
परिजनों ने बताया कि उन्हें प्रशांत व रोशनी के रिश्ते के बारे में पता था। परिवार के लोग भी दोनों की शादी के लिए राजी हो गए थे। तब प्रशांत और रोशनी ने ही शादी से इनकार कर दिया था। जिसके बाद प्रशांत की शादी कही और तय कर दी गई। अब अचानक दोनों ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इंस्पेक्टर एसके सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। युवक-युवती प्रेम करते थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
