{"_id":"686169927b50884b55042243","slug":"manoj-tiwari-said-operation-sindoor-is-not-a-cricket-cup-match-but-a-historic-initiative-in-honour-of-army-2025-06-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Kanpur: मनोज तिवारी बोले- ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट कप मैच नहीं बल्कि सेना के सम्मान में ऐतिहासिक पहल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur: मनोज तिवारी बोले- ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट कप मैच नहीं बल्कि सेना के सम्मान में ऐतिहासिक पहल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sun, 29 Jun 2025 09:59 PM IST
विज्ञापन
सार
Kanpur News: ग्रीनपार्क में वार्ता के दौरान दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट कप मैच नहीं बल्कि सेना के सम्मान में ऐतिहासिक पहल है। उन्होंने शुभम के परिजनों को सम्मानित किया।

शुभम द्विवेदी के परिवार व पत्नी से मिलते सांसद मनोज तिवारी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
यह सिर्फ मैच नहीं बल्कि सेना के सम्मान में ऐतिहासिक पहल है, इसीलिए इसका नाम ऑपरेशन सिंदूर कप रखा गया है। यह पूरे देश के लिए एक उदाहरण है, क्योंकि खेल ही पूरे देश और समाज को जोड़ने का काम करता है। यह बातें रविवार को ग्रीनपार्क स्टेडियम में मैच खेलने आए दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने बातचीत के दौरान कहीं।
उन्होंने कहा कि संयोग की बात है कि आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले शुभम की पत्नी और पूरे परिवार से मिलने और उन्हें सम्मानित करने का मौका मिला। ऑपरेशन सिंदूर को भूलना नहीं चाहिए। यह आतंकवादियों और देश के दुश्मनों को वर्तमान और भविष्य के लिए महत्वपूर्ण पैगाम है। भारतीय सेना का शौर्य हमेशा ऊंचा रहेगा।

Trending Videos
उन्होंने कहा कि संयोग की बात है कि आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले शुभम की पत्नी और पूरे परिवार से मिलने और उन्हें सम्मानित करने का मौका मिला। ऑपरेशन सिंदूर को भूलना नहीं चाहिए। यह आतंकवादियों और देश के दुश्मनों को वर्तमान और भविष्य के लिए महत्वपूर्ण पैगाम है। भारतीय सेना का शौर्य हमेशा ऊंचा रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

शुभम द्विवेदी के परिवार व पत्नी से मिलते सांसद मनोज तिवारी
- फोटो : अमर उजाला
हम यहां मैच खेलने आए हैं, क्योंकि सेना के शौर्य को नमन करने के लिए सांसद रमेश अवस्थी ने यह आयोजन किया है। सेना को सलामी देने के लिए पूरे देश से सांसद, विधायक, मंत्री के अलावा इतनी बढ़ी संख्या में कानपुर के दर्शक भी आए हैं, मैं सभी को प्रणाम करता हूं।