{"_id":"5824baa04f1c1ba16fb39b17","slug":"metro-foundation-budget-approve","type":"story","status":"publish","title_hn":"मेट्रो शिलान्यास के बजट को मिलेगी मंजूरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मेट्रो शिलान्यास के बजट को मिलेगी मंजूरी
टीम डिजिटल/ अमर उजाला, कानपुर
Updated Thu, 10 Nov 2016 11:51 PM IST
विज्ञापन
डेमो
विज्ञापन
कानपुर मेट्रो के शिलान्यास कार्यक्रम के आयोजन का खर्च तीन करोड़ रुपये आया था। केडीए की शुक्रवार को होने वाली 120वीं बोर्ड बैठक में इस खर्च के बजट पर मंजूरी ली जाएगी। केडीए वीसी ने गुरुवार को बोर्ड के सामने रखे जाने वाले प्रस्तावों के संबंध में बैठक की। अधिकारियों के मुताबिक बोर्ड बैठक में करीब एक दर्जन प्रस्ताव शामिल किए गए हैं।
प्रमुख प्रस्ताव
लैंडयूज परिवर्तन और बजट स्वीकृति का प्रस्ताव ही मुख्य रूप से शामिल है। बगदौधी बांगर की 12.94 हेक्टेयर जमीन का लैंडयूज आवासीय से मनोरंजन पार्क करने, समाजवादी आवास योजना के अंतर्गत प्रोजेक्ट बनाने के लिए लैंडयूज चेंज, भौंती में नई इंटीग्रेटेड टाउनशिप, विभिन्न विकास कार्यों के लिए बजट को मंजूरी आदि शामिल हैं।
Trending Videos
प्रमुख प्रस्ताव
लैंडयूज परिवर्तन और बजट स्वीकृति का प्रस्ताव ही मुख्य रूप से शामिल है। बगदौधी बांगर की 12.94 हेक्टेयर जमीन का लैंडयूज आवासीय से मनोरंजन पार्क करने, समाजवादी आवास योजना के अंतर्गत प्रोजेक्ट बनाने के लिए लैंडयूज चेंज, भौंती में नई इंटीग्रेटेड टाउनशिप, विभिन्न विकास कार्यों के लिए बजट को मंजूरी आदि शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन