सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   New DPR will be made for the roads of CM Grid Yojana, five roads are to be built with Rs 192 crore

Kanpur: सीएम ग्रिड योजना की सड़कों के लिए बनेगी नई डीपीआर, 192 करोड़ रुपये से बननी हैं पांच सड़कें, पढ़ें अपडेट

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Fri, 07 Jun 2024 08:12 PM IST
विज्ञापन
सार

Kanpur News: नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव ने सीएम ग्रिड योजना के तहत सड़कों के निर्माण के लिए संशोधित डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए हैं। 10 जून तक यूरिडा को डीपीआर भेजनी है। आचार संहिता खत्म होने के बाद नगर निगम करीब 200 करोड़ रुपये के विकास कार्य कराएगा, इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। 

New DPR will be made for the roads of CM Grid Yojana, five roads are to be built with Rs 192 crore
खस्ता हाल सड़क - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद बुधवार को नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रस्तावित विकास कार्यों की समीक्षा की। सीएम ग्रिड योजना के तहत बनने वाली पांच सड़कों की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) दोबारा मांगी गई है।

loader
Trending Videos

इसमें कहा गया है कि बंगलुरू की तर्ज पर पाइपलाइन और सीवर लाइन हटाकर किनारे शिफ्ट करने और जहां ये दोनों सुविधाएं न हों, वहां इनको समाहित करते हुए 10 जून तक रिपोर्ट भेज दें। उधर, नगर निगम ने करीब 200 करोड़ रुपये के विकास कार्य कराने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। सड़कों, नालों, नालियों, फुटपाथों आदि का निर्माण शुरू होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

सीएम ग्रिड योजना के तहत कानपुर और लखनऊ में सड़कें बननी हैं। स्थानीय नगर निगम ने पांच सड़कें नई तकनीक से बनाने के लिए डीपीआर चार महीने पहले तैयार की थी। निर्माण की अनुमानित लागत 192 करोड़ रुपये है। ये सड़कें यूरिडा की देखरेख में बनेंगी।

मुख्य अभियंताओं के साथ योजना की समीक्षा की
शासन से स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर भी जारी कर दिए गए थे, पर उसके दो दिन बाद ही आचार संहिता लागू हो गई थी, जिसकी वजह से टेंडर नहीं खुल पाए थे। बाद में शासन ने टेंडर निरस्त कर दिए थे। अब नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दोनों नगर निगमों के मुख्य अभियंताओं के साथ योजना की समीक्षा की।

सड़कों में सीवर लाइनें और पाइपलाइनें नहीं होनी चाहिए
प्रमुख सचिव ने कानपुर नगर निगम के मुख्य अभियंता मनीष अवस्थी से कहा कि इस योजना के तहत जो सड़कें बननी हैं, उनमें सीवर लाइनें और पाइपलाइनें नहीं होनी चाहिए। कभी लाइन में लीकेज हुआ या सड़क धंसेगी और खोदाई कराकर मरम्मत कराना पड़ेगी।

संशोधित डीपीआर तैयार की जाएगी
बंगलुरू में डेढ़ महीने पहले नगर निगम के अधिकारियों ने निरीक्षण किया था, वहां सीवर लाइनें और पाइपलाइनें सड़क के किनारे डाली गई हैं। वही तरीका यहां भी अपनाया जाए। प्रमुख सचिव ने यह भी कहा कि इस योजना के तहत चिह्नित जिन सड़कों में पाइपलाइनें, सीवर लाइनें नहीं हैं, वहां भी सड़कों के किनारे इनका प्रावधान करते हुए संशोधित डीपीआर तैयार की जाए।

नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव ने सीएम ग्रिड योजना के तहत सड़कों के निर्माण के लिए संशोधित डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए हैं। 10 जून तक यूरिडा को डीपीआर भेजनी है। आचार संहिता खत्म होने के बाद नगर निगम करीब 200 करोड़ रुपये के विकास कार्य कराएगा, इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।  -मनीष अवस्थी, मुख्य अभियंता, नगर निगम

ये पांच सड़कें बननी हैं

  • घंटाघर से मूलगंज, परेड चौराहा होते हुए ग्रीन पार्क चौराहे तक।
  • बर्रा बाईपास से कानपुर- सागर राष्ट्रीय राजमार्ग के जोड़ने वाली कर्रही रोड।
  • कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग में निर्माणाधीन बसंत विहार मेट्रो स्टेशन से किदवईनगर वाई-ब्लाक, वाई-वन ब्लाक, यशोदानगर 80 फीट रोड होते हुए गोपालनगर स्थित राजाराम चौराहा।
  • बाबाकुटी चौराहे से किदवईनगर मारबल मार्केट, सोटे बाबा हनुमान मंदिर चौराहा होते हुए अलंकार गेस्ट हाउस तक।
  • कल्याणपुर बगिया क्राॅसिंग से केसा चौराहा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed