{"_id":"60ab808d8ebc3e14c5302c03","slug":"oxygen-tanker-video-goes-viral-ghatampur-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"घाटमपुर : हाईवे किनारे टैंकर खड़ा कर हवा में उड़ा दी प्राणवायु, ग्रामीणों ने वीडियो बना किया वायरल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
घाटमपुर : हाईवे किनारे टैंकर खड़ा कर हवा में उड़ा दी प्राणवायु, ग्रामीणों ने वीडियो बना किया वायरल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, घाटमपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Mon, 24 May 2021 04:08 PM IST
सार
एक तरफ जहां ऑक्सीजन का संकट बना हुआ है वहीं दूसरी तरफ घाटमपुर में ब्लॉक कार्यालय के समीप हाईवे किनारे टैंकर खड़ा कर चालक ऑक्सीजन उड़ाता नजर आया। वीडियो वायरल होने के बाद टैंकर के नंबर के आधार पर मामले की जांच शुरू की गई।
विज्ञापन
हाईवे किनारे टैंकर से ऑक्सीजन उड़ाता चालक
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
घाटमपुर में मुगल रोड पर ब्लॉक कार्यालय के पास रविवार को हाईवे किनारे टैंकर खड़ाकर ऑक्सीजन हवा में उड़ाते टैंकर चालक का वीडियो वायरल हो गया। इसकी जानकारी पर अधिकारियों ने टैंकर के नंबर के आधार पर जांच शुरू करा दी है।
संकट के बीच रविवार को ऑक्सीजन बर्बाद कर रहे चालक को जब राहगीरों ने टोका तो वह नोजल बंद कर टैंकर लेकर भोगनीपुर की ओर चला गया। नंबर की पड़ताल में पता चला कि टैंकर पश्चिम बंगाल के जिला बैरकपुर निवासी कुलविंदर कौर पत्नी खजान सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड है।
खजान सिंह ने फोन पर बताया कि उनकी गाड़ी का नंबर तो यही है, पर वह ऑक्सीजन टैंकर नहीं है। उधर, घटनाक्रम से घंटों अनभिज्ञता जाहिर कर रहे स्थानीय अफसरों से उच्चाधिकारियों ने जवाब तलब किया तो वे हरकत में आए। सीओ पवन गौतम ने बताया कि ड्राइवर मानसिक रूप से बीमार ही होगा। नंबर के आधार पर जांच की जा रही है।
Trending Videos
संकट के बीच रविवार को ऑक्सीजन बर्बाद कर रहे चालक को जब राहगीरों ने टोका तो वह नोजल बंद कर टैंकर लेकर भोगनीपुर की ओर चला गया। नंबर की पड़ताल में पता चला कि टैंकर पश्चिम बंगाल के जिला बैरकपुर निवासी कुलविंदर कौर पत्नी खजान सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड है।
विज्ञापन
विज्ञापन
खजान सिंह ने फोन पर बताया कि उनकी गाड़ी का नंबर तो यही है, पर वह ऑक्सीजन टैंकर नहीं है। उधर, घटनाक्रम से घंटों अनभिज्ञता जाहिर कर रहे स्थानीय अफसरों से उच्चाधिकारियों ने जवाब तलब किया तो वे हरकत में आए। सीओ पवन गौतम ने बताया कि ड्राइवर मानसिक रूप से बीमार ही होगा। नंबर के आधार पर जांच की जा रही है।
