घाटमपुर में कोतवाली क्षेत्र के बसौरा गांव में बुधवार की सुबह लोहे के तार पर कपड़ा फैलाते समय करंट की चपेट में आई बेटी को बचाने में पिता की मौत हो गई। बसौरा गांव निवासी हरमोहन सिंह चौहान (48) खेती बाड़ी करते थे। परिवार में पत्नी व दो बेटियां हैं।
परिजनों ने बताया कि रात में किसी समय घर के सामने से गुजरी एलटी लाइन का तार टूट कर गिर गया था। इससे हरमोहन के घर के बरामदे में कपड़े फैलाने के लिए कच्ची दीवार में बंधे लोहे के तार में करंट उतर आया। बुधवार की सुबह लगभग छह बजे बड़ी बेटी प्रतिमा (18) तार पर कपड़े फैलाते समय करंट की चपेट में आ गई।
उसकी चीख सुनकर हरमोहन सिंह दौड़कर वहां पहुंचे और बेटी को तार से छुड़ाकर अलग किया, लेकिन वह करंट की चपेट में आ गए। परिजन उन्हें घाटमपुर सीएचसी लेकर पहुंचे, वहां, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घर के मुखिया की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
विस्तार
घाटमपुर में कोतवाली क्षेत्र के बसौरा गांव में बुधवार की सुबह लोहे के तार पर कपड़ा फैलाते समय करंट की चपेट में आई बेटी को बचाने में पिता की मौत हो गई। बसौरा गांव निवासी हरमोहन सिंह चौहान (48) खेती बाड़ी करते थे। परिवार में पत्नी व दो बेटियां हैं।
परिजनों ने बताया कि रात में किसी समय घर के सामने से गुजरी एलटी लाइन का तार टूट कर गिर गया था। इससे हरमोहन के घर के बरामदे में कपड़े फैलाने के लिए कच्ची दीवार में बंधे लोहे के तार में करंट उतर आया। बुधवार की सुबह लगभग छह बजे बड़ी बेटी प्रतिमा (18) तार पर कपड़े फैलाते समय करंट की चपेट में आ गई।
उसकी चीख सुनकर हरमोहन सिंह दौड़कर वहां पहुंचे और बेटी को तार से छुड़ाकर अलग किया, लेकिन वह करंट की चपेट में आ गए। परिजन उन्हें घाटमपुर सीएचसी लेकर पहुंचे, वहां, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घर के मुखिया की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।