{"_id":"628e59f2b4d0353f531268c6","slug":"painful-father-died-in-saving-daughter-from-current","type":"story","status":"publish","title_hn":"दर्दनाक: बेटी को करंट से बचाने में पिता की जान गई, कपड़ा फैलाने के दौरान हुआ हादसा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दर्दनाक: बेटी को करंट से बचाने में पिता की जान गई, कपड़ा फैलाने के दौरान हुआ हादसा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, घाटमपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Wed, 25 May 2022 10:12 PM IST
सार
घाटमपुर में दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। करंट की चपेट में आई बेटी को बचाने में पिता की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया।
विज्ञापन
हरमोहन सिंह की फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
घाटमपुर में कोतवाली क्षेत्र के बसौरा गांव में बुधवार की सुबह लोहे के तार पर कपड़ा फैलाते समय करंट की चपेट में आई बेटी को बचाने में पिता की मौत हो गई। बसौरा गांव निवासी हरमोहन सिंह चौहान (48) खेती बाड़ी करते थे। परिवार में पत्नी व दो बेटियां हैं।
परिजनों ने बताया कि रात में किसी समय घर के सामने से गुजरी एलटी लाइन का तार टूट कर गिर गया था। इससे हरमोहन के घर के बरामदे में कपड़े फैलाने के लिए कच्ची दीवार में बंधे लोहे के तार में करंट उतर आया। बुधवार की सुबह लगभग छह बजे बड़ी बेटी प्रतिमा (18) तार पर कपड़े फैलाते समय करंट की चपेट में आ गई।
उसकी चीख सुनकर हरमोहन सिंह दौड़कर वहां पहुंचे और बेटी को तार से छुड़ाकर अलग किया, लेकिन वह करंट की चपेट में आ गए। परिजन उन्हें घाटमपुर सीएचसी लेकर पहुंचे, वहां, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घर के मुखिया की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
Trending Videos
परिजनों ने बताया कि रात में किसी समय घर के सामने से गुजरी एलटी लाइन का तार टूट कर गिर गया था। इससे हरमोहन के घर के बरामदे में कपड़े फैलाने के लिए कच्ची दीवार में बंधे लोहे के तार में करंट उतर आया। बुधवार की सुबह लगभग छह बजे बड़ी बेटी प्रतिमा (18) तार पर कपड़े फैलाते समय करंट की चपेट में आ गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
उसकी चीख सुनकर हरमोहन सिंह दौड़कर वहां पहुंचे और बेटी को तार से छुड़ाकर अलग किया, लेकिन वह करंट की चपेट में आ गए। परिजन उन्हें घाटमपुर सीएचसी लेकर पहुंचे, वहां, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घर के मुखिया की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
