सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Pipelines will be replaced in city and southern region at a cost of Rs 139 crore Jal Nigamissued work orders

खास खबर: शहर और दक्षिणी क्षेत्र में 139 करोड़ से बदली जाएंगी पाइपलाइनें, जल निगम ने जारी किए कार्यादेश

मनोज चौरसिया, अमर उजाला, कानपुर Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Tue, 04 Feb 2025 01:37 PM IST
विज्ञापन
सार

Kanpur News: पाइपलाइन बिछाने का कार्य तीन चरण में किया जाएगा। पहले चरण में कंपनीबाग चौराहे से फूलबाग स्थित इंटरमीडिएट पंपिंग स्टेशन तक, दूसरे चरण में कंपनीबाग चौराहे से दादानगर तक और तीसरे चरण में सीटीआई से गोशाला चौराहे तक पाइपलाइन बिछाई जाएगी।

Pipelines will be replaced in city and southern region at a cost of Rs 139 crore Jal Nigamissued work orders
मुख्य पाइपलाइन का टूटा पाइप - फोटो : amar ujala

विस्तार
Follow Us

कानपुर में जल निगम 139 करोड़ रुपये से बैराज से शहर और दक्षिणी क्षेत्र की घटिया पाइपलाइनें बदलवाएगा। इस कार्य के लिए तीन कंपनियों को कार्यादेश जारी किया गया है। चार से पांच दिन में कार्य शुरू कराने की तैयारी है। सब तय समय के अनुसार रहा तो एक साल बाद पांच लाख से ज्यादा लोगों को पानी किल्लत से निजात मिल जाएगी।

विज्ञापन
loader
Trending Videos

जवाहर लाल नेहरू नेशनल अरबन रिनुअल मिशन (जेएनएनयूआरएम) की जलापूर्ति परियोजना के तहत जल निगम ने 12 साल पहले कंपनीबाग चौराहे से शहरी क्षेत्र में फूलबाग में बने इंटरमीडिएट पंपिंग स्टेशन तक और दक्षिणी क्षेत्र में कंपनीबाग चौराहे से वीआईपी रोड, रावतपुर गुटैया क्रॉसिंग, डबल पुलिया, विजयनगर चौराहा, शास्त्रीचौक, सचान चौराहा, दीप टाकीज तिराहा होते हुए जूही गोशाला चौराहे तक 16 किलोमीटर लंबी राइजिंग मेन (मुख्य पाइपलाइन) बिछवाई गई थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

10 करोड़ रुपये की पहली किस्त भी आवंटित कर दी गई
12 साल में 300 से ज्यादा स्थानों पर मुख्य पाइपलाइन टूट चुकी है। अमर उजाला में यह मामला प्रकाशित होने के बाद जांच कमेटी ने भी पाइपलाइन बदलने की संस्तुति की थी। जल निगम ने 2023 में 139 करोड़ रुपये से मुख्य पाइपलाइन बदलने का प्रस्ताव तैयार किया था। शासन से अमृत 2.0 परियोजना के तहत धन मांगा गया, पर शासन ने इस कार्य के लिए धन देने से इन्कार कर दिया। पिछले साल नगर निगम सदन ने मुख्य पाइपलाइन को बदलवाने का फैसला लिया। इस कार्य के लिए 10 करोड़ रुपये की पहली किस्त भी जल निगम को आवंटित कर दी गई है।

पाइपलाइन बिछाने का कार्य तीन चरण में किया जाएगा। पहले चरण में कंपनीबाग चौराहे से फूलबाग स्थित इंटरमीडिएट पंपिंग स्टेशन तक 1500 से 1200 मिलीमीटर व्यास की पाइपलाइन बिछेगी। दूसरे चरण में कंपनीबाग चौराहे से दादानगर तक 1500 से 1400 एमएम की पाइपलाइन बिछाई जाएगी। तीसरे चरण में सीटीआई से गोशाला चौराहे तक 1200 से 1000 एमएम के पाइपलाइन बिछाई जाएगी। डेढ़ महीने पहले इसके लिए टेंडर हुए थे।  -राहुल तिवारी, सहायक अभियंता, जल निगम

ऐसे बदली जाएगी पाइपलाइन

कार्य का नाम                           लंबाई            लागत                 ठेकेदार कंपनी
कंपनीबाग चौराहे से फूलबाग     4.1 किमी        29 करोड़          जेनको बिल्डकॉम प्रा.लि.
कंपनीबाग चौराहे से दादानगर   4.86 किमी      41.60 करोड़     गंगा इंफ्राबिल्ट व सुपरकंस्ट्रक्शन
सीटीआई से जूही गोशाला        5.32 किमी       31.73 करोड़     गंगा इंफ्राबिल्ट प्राइवेट लिमिटेड
 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed