{"_id":"61ff76956b03a74bc5747c7a","slug":"piyush-jain-was-interrogated-for-5-hours-in-jail-the-three-member-team-of-dggi-of-hyderabad-was-again-misled","type":"story","status":"publish","title_hn":"जेल में पीयूष जैन से 5 घंटे पूछताछ: हैदराबाद की डीजीजीआई की तीन सदस्यीय टीम को फिर किया गुमराह ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जेल में पीयूष जैन से 5 घंटे पूछताछ: हैदराबाद की डीजीजीआई की तीन सदस्यीय टीम को फिर किया गुमराह
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: प्रभापुंज मिश्रा
Updated Sun, 06 Feb 2022 01:29 PM IST
विज्ञापन
सार
जब टीम ने बेनामी संपत्तियों के बारे में पूछा तो पीयूष ने कोई जवाब नहीं दिया। पीयूष जैन के ठिकानों से डीजीजीआई ने पिछले महीने 196 करोड़ की नकदी व 23 किलो सोना बरामद किया था। डीजीजीआई व डीआरआई ने केस दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी की थी।

Tax raid: पीयूष जैन को टीम ने गिरफ्तार किया
- फोटो : amar ujala

Trending Videos
विस्तार
इत्र कारोबारी पीयूष जैन से शनिवार को डीजीजीआई हैदराबाद की तीन सदस्यीय टीम ने जेल में जाकर पूछताछ की। पांच घंटे तक चली पूछताछ में पीयूष ने सवालों के सीधे सपाट जवाब देने के बजाय गुमराह किया। हालांकि टीम ने काफी कुछ जानकारी उससे निकाल ली।
जब टीम ने बेनामी संपत्तियों के बारे में पूछा तो पीयूष ने कोई जवाब नहीं दिया। पीयूष जैन के ठिकानों से डीजीजीआई ने पिछले महीने 196 करोड़ की नकदी व 23 किलो सोना बरामद किया था। डीजीजीआई व डीआरआई ने केस दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी की थी।
तब से पीयूष जेल में बंद है। डीजीजीआई हैदराबाद की टीम कोर्ट से अनुमति लेकर शनिवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे जेल पहुंची। शाम करीब पांच बजे तक पीयूष से पूछताछ की। सूत्रों के मुताबिक केस की विवेचना के संबंध में तमाम जानकारियां अधूरी थीं।
उन सभी तथ्यों की जानकारी टीम ने पीयूष से ली। रकम का स्रोत कौन कौन सा था। इस संबंध में फिर से टीम ने उससे सवाल दोहराए। कोई पुख्ता जवाब पीयूष ने नहीं दिए। जब से पीयूष जेल गया है तब से ये टीम तीन बार पूछताछ कर चुकी है।
विज्ञापन
Trending Videos
जब टीम ने बेनामी संपत्तियों के बारे में पूछा तो पीयूष ने कोई जवाब नहीं दिया। पीयूष जैन के ठिकानों से डीजीजीआई ने पिछले महीने 196 करोड़ की नकदी व 23 किलो सोना बरामद किया था। डीजीजीआई व डीआरआई ने केस दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
तब से पीयूष जेल में बंद है। डीजीजीआई हैदराबाद की टीम कोर्ट से अनुमति लेकर शनिवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे जेल पहुंची। शाम करीब पांच बजे तक पीयूष से पूछताछ की। सूत्रों के मुताबिक केस की विवेचना के संबंध में तमाम जानकारियां अधूरी थीं।
उन सभी तथ्यों की जानकारी टीम ने पीयूष से ली। रकम का स्रोत कौन कौन सा था। इस संबंध में फिर से टीम ने उससे सवाल दोहराए। कोई पुख्ता जवाब पीयूष ने नहीं दिए। जब से पीयूष जेल गया है तब से ये टीम तीन बार पूछताछ कर चुकी है।