{"_id":"5d0681278ebc3e196e2f3651","slug":"pregnant-women-died-due-to-abortion-medication","type":"story","status":"publish","title_hn":"गर्भपात कराने की दवा खाने के बाद अस्पताल ले जाते समय गर्भवती की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गर्भपात कराने की दवा खाने के बाद अस्पताल ले जाते समय गर्भवती की मौत
यूपी डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: प्रभापुंज मिश्रा
Updated Sun, 16 Jun 2019 11:20 PM IST
विज्ञापन

गर्भवती महिला की मौत
विज्ञापन
हरदोई के टड़ियावां थाना क्षेत्र के ग्राम जयराजपुर में गर्भवती की हालत बिगड़ गई। शनिवार रात अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। ग्राम जैराजपुर निवासी सलमा बानो (28) पत्नी साबिर चार माह की गर्भवती थी।
सलमा के जेठ शरमत अली की मानें तो साबिर ने शनिवार दोपहर सलमा को गर्भपात कराने के लिए कोई दवा खिलाई थी। इसके बाद सलमा की हालत बिगड़ गई। रात में अस्पताल लाते समय रास्ते में ही सलमा की मौत हो गई।
सलमा का विवाह 3 वर्ष पूर्व हुआ था और उसके एक डेढ़ वर्षीय पुत्री है। घटना की सूचना पाकर सलमा के पिता शराफत अली निवासी नेवादा लोचन कोतवाली बेनीगंज भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्रवाई करेंगे।

Trending Videos
सलमा के जेठ शरमत अली की मानें तो साबिर ने शनिवार दोपहर सलमा को गर्भपात कराने के लिए कोई दवा खिलाई थी। इसके बाद सलमा की हालत बिगड़ गई। रात में अस्पताल लाते समय रास्ते में ही सलमा की मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
सलमा का विवाह 3 वर्ष पूर्व हुआ था और उसके एक डेढ़ वर्षीय पुत्री है। घटना की सूचना पाकर सलमा के पिता शराफत अली निवासी नेवादा लोचन कोतवाली बेनीगंज भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्रवाई करेंगे।