{"_id":"5e5f768a8ebc3ec75270fc59","slug":"protests-against-caa-in-kanpur-report-against-35-nominated-and-400-registered-unknown","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"कानपुर में सीएए विरोध प्रदर्शन: सड़क पर धरना देने वाले 35 नामजद और 400 अज्ञात लोगों पर एफआईआर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कानपुर में सीएए विरोध प्रदर्शन: सड़क पर धरना देने वाले 35 नामजद और 400 अज्ञात लोगों पर एफआईआर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Thu, 05 Mar 2020 09:39 AM IST
विज्ञापन
कानपुर में सीएए के विरोध में धरना प्रदर्शन
- फोटो : अमर उजाला
कानपुर में सीएए (नागरिकता संशोधन कानून) के विरोध में चमनगंज में सड़कों को बंद करने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को 35 पर नामजद व 400 अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज की है। आरोपियों में बसपा से विधायकी का चुनाव लड़ने वाला हाजी वसीक (वर्तमान में आम आदमी पार्टी में) के परिवार के अलावा एआईएमआईएम, कांग्रेस के अलावा कई मुस्लिम संगठन के पदाधिकारी शामिल हैं। 35 नामजद आरोपियों में 13 महिलाएं भी हैं।
Trending Videos
कानपुर में सीएए के विरोध में धरना प्रदर्शन
- फोटो : अमर उजाला
एसपी पश्चिम डॉ. अनिल कुमार के मुताबिक मोहम्मद अली पार्क में चल रहे धरने को बातचीत के बाद ज्ञापन लेकर 8 फरवरी की शाम को खत्म करने का एलान किया गया था। मगर 40-50 महिलाएं नहीं हटीं थीं। उसी रात महिलाओं ने काफी हंगामा भी किया था। वहीं दूसरे दिन से वह चमनगंज की सड़कों पर हजारों की तादात में महिलाएं उतर आईं। तीन दिनों तक प्रदर्शन जारी रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
कानपुर में सीएए के विरोध में धरना प्रदर्शन
- फोटो : अमर उजाला
बाद में पुलिस प्रशासन केसमझाने पर प्रदर्शनकारी मोहम्मद पार्क में धरने पर बैठ गईं थीं। एसपी ने बताया कि इसी मामले में धारा 144 का उल्लंघन, सरकारी काम में बाधा, सड़क जाम कर प्रदर्शन, बच्चों को शामिल करना और माहौल खराब करने का प्रयास करने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।
कानपुर में सीएए के विरोध में धरना प्रदर्शन
- फोटो : अमर उजाला
वसीक की पत्नी, बेटी व भाई के अलावा ये हैं आरोपी
पुलिस ने हाजी वसीक को प्रदर्शन का मुख्य आरापी बताया है। उनकी पत्नी हारुननिशा, बेटी व भाई लईक के अलावा आप पार्टी के हाजी मुजीब इकराम व नफीस अख्तर, इंडियन नेशनल लीग का मोहम्मद सुलेमान, एआईएमआईएम का साहिबे आलम, यूथ कांग्रेस का महासचिव इनामुल नस्तर, मुस्लिम वेलफेयर पार्टी का जिलाध्यक्ष जामी के साथ मोहम्मद आबिद, सोनू, नफीसा, चंदू, वसीक अहमद, मिस अनस, चंदा उर्फ चांद बीबी, हदीबा, फरीदा, शबाना, मो. दानिश, रईस, सईया हबीब, हुमेरा वसित, जीरन बेगम, अदीबा, सफीक, अदीता फरीद, हाजी इस्तियाक, इकबाल अहमद उर्फ डेविड, टीटू उर्फ जहांगीर, आजाद, शाकिब अंसारी, मुफ्ती अंजार व नफीस नूरी को नामजद आरोपी बनाया गया है।
पुलिस ने हाजी वसीक को प्रदर्शन का मुख्य आरापी बताया है। उनकी पत्नी हारुननिशा, बेटी व भाई लईक के अलावा आप पार्टी के हाजी मुजीब इकराम व नफीस अख्तर, इंडियन नेशनल लीग का मोहम्मद सुलेमान, एआईएमआईएम का साहिबे आलम, यूथ कांग्रेस का महासचिव इनामुल नस्तर, मुस्लिम वेलफेयर पार्टी का जिलाध्यक्ष जामी के साथ मोहम्मद आबिद, सोनू, नफीसा, चंदू, वसीक अहमद, मिस अनस, चंदा उर्फ चांद बीबी, हदीबा, फरीदा, शबाना, मो. दानिश, रईस, सईया हबीब, हुमेरा वसित, जीरन बेगम, अदीबा, सफीक, अदीता फरीद, हाजी इस्तियाक, इकबाल अहमद उर्फ डेविड, टीटू उर्फ जहांगीर, आजाद, शाकिब अंसारी, मुफ्ती अंजार व नफीस नूरी को नामजद आरोपी बनाया गया है।
विज्ञापन
कानपुर में सीएए के विरोध में धरना प्रदर्शन
- फोटो : अमर उजाला
पर्दे के पीछे रह पुरुषों ने भड़काया
एफआईआर के मुताबिक धरना प्रदर्शन में पुरुष आरोपियों की अहम भूमिका रही। वह पर्दे के पीछे रहकर महिलाओं को भड़काया। जिससे अधिक से अधिक महिलाएं प्रदर्शन में शामिल हों। सड़कों पर प्रदर्शन के पूरे इंतजामात भी उन्होंने ही किये। एसपी के मुताबिक इन सभी से पहले बातचीत की गई थी और ज्ञापन लेकर प्रदर्शन खत्म करने की बात कही गई थी लेकिन उनका प्रदर्शन जारी रहा।
एफआईआर के मुताबिक धरना प्रदर्शन में पुरुष आरोपियों की अहम भूमिका रही। वह पर्दे के पीछे रहकर महिलाओं को भड़काया। जिससे अधिक से अधिक महिलाएं प्रदर्शन में शामिल हों। सड़कों पर प्रदर्शन के पूरे इंतजामात भी उन्होंने ही किये। एसपी के मुताबिक इन सभी से पहले बातचीत की गई थी और ज्ञापन लेकर प्रदर्शन खत्म करने की बात कही गई थी लेकिन उनका प्रदर्शन जारी रहा।