{"_id":"640458d5b76fe37ff00d2293","slug":"road-accident-in-ghatampur-two-died-2023-03-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: घाटमपुर में बड़ा हादसा, ट्रक की टक्कर से कार सवार दो लोगों की मौत, एक की हालत नाजुक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: घाटमपुर में बड़ा हादसा, ट्रक की टक्कर से कार सवार दो लोगों की मौत, एक की हालत नाजुक
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, घाटमपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sun, 05 Mar 2023 02:51 PM IST
सार
घाटमपुर में हुए सड़क हादसे में कार सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल को कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर किया गया है।
विज्ञापन
क्षतिग्रस्त कार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
यूपी के घाटमपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ। कानपुर सागर हाईवे पर कुरसेड़ा मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक कार को टक्कर मारते हुए करीब सौ मीटर घसीटता चला गया। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल को नाजुक हालात में हैलट अस्पताल भेजा गया है। हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
Trending Videos
कन्नौज जिले के तिर्वा निवासी नरेंद्र कुमार एमसीएल गैस कंपनी के एचआर के पद पर कार्यरत थे। रविवार दोपहर जीएमपीओ कंपनी के मालिक अनिल कुमार और सीईओ उमेश कुमार के साथ तिर्वा से सजेती स्थित एकलव्य इंटर कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
थाना क्षेत्र के कुरसेड़ा मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक कार में टक्कर मारते हुए करीब सौ मीटर तक घसीटता ले गया। हादसे में कार सवार नरेंद्र और अनिल की मौत हो गई। वहीं सीएचसी घाटमपुर से घायल उमेश को गंभीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर किया गया है। सजेती थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा कराया गया है। परिजनों को सूचना देकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए कानपुर भिजवाया जा रहा है।
