{"_id":"677f4d6ac20ed408a505f76d","slug":"sp-founder-mulayam-singh-yadavs-younger-brother-passes-away-last-rites-will-be-performed-in-saifai-2025-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई का निधन, अंतिम संस्कार पैतृक गांव सैफई में किया जाएगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई का निधन, अंतिम संस्कार पैतृक गांव सैफई में किया जाएगा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इटावा
Published by: हिमांशु अवस्थी
Updated Thu, 09 Jan 2025 02:26 PM IST
सार
Etawah News: मुलायम सिंह के छोटे भाई राजपाल यादव का गुरुग्राम के मेदांता में निधन हो गया। वह कई दिनों से बीमार चल रहे थे।
विज्ञापन
राजपाल यादव का निधन
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
पूर्व सीएम अखिलेश यादव के चाचा राजपाल यादव का गुरुवार सुबह करीब चार बजे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। जानकारी मिलते ही सैफई में शोक की लहर दौड़ गई। गुरुवार सुबह समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई राजपाल 73 वर्ष के थे। वह पिछले कुछ महीनों से स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याओं से जूझ रहे थे। राजपाल जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव उर्फ अंशुल यादव के पिता थे। उनकी पत्नी प्रेमलता यादव भी जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं।
Trending Videos
गुरुग्राम से उनके पार्थिव शरीर को सैफई लाया गया। परिवार के सदस्यों और समर्थकों ने सुबह से ही सैफई स्थित आवास पर जुटना शुरू कर दिया। पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उनके भतीजे अखिलेश यादव के आवास के पास बने गेस्ट हाउस में रखा गया। राजपाल यादव का अंतिम संस्कार गुरुवार शाम उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के नए आवासीय परिसर गेट के सामने पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुखाग्नि बड़े बेटे अंशुल यादव ने दी। इस दौरान परिवार के सदस्य भावुक नजर आए। सैफई के आस-पास के गांवों और जिलों से हजारों की संख्या में लोग अंतिम विदाई देने पहुंचे। अंतिम संस्कार में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, सांसद डिंपल यादव, शिवपाल सिंह यादव, प्रो. रामगोपाल यादव, धर्मेंद्र यादव, अक्षय यादव, आदित्य यादव, तेज प्रताप यादव, प्रतीक यादव समेत परिवार के सभी सदस्य शामिल हुए। इसके अलावा समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद नरेश उत्तम पटेल, पूर्व सांसद राजा रामपाल, जितेंद्र दोहरे आदि रहे।
मुलायम से छोटे और शिवपाल से बड़े थे राजपाल
सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव पांच सगे भाई थे। इनमें से रत्न सिंह यादव सबसे बड़े, फिर मुलायम सिंह यादव, अभयराम यादव, राजपाल यादव और सबसे छोटे शिवपाल सिंह यादव हैं। इनमें से रत्न सिंह यादव, मुलायम सिंह के बाद अब राजपाल यादव का भी निधन हो गया है।