सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Teams to go to the spot for disposal of complaints

शिकायतों के निस्तारण के लिए मौके पर जाएं टीमें

Kanpur	 Bureau कानपुर ब्यूरो
Updated Sun, 25 Jul 2021 01:36 AM IST
विज्ञापन
Teams to go to the spot for disposal of complaints
विज्ञापन
कानपुर देहात। थाना समाधान दिवस में शनिवार को फरियादियों की समस्याएं सुनी गई। राजस्व संबंधी शिकायतों के निस्तारण के लिए राजस्व कर्मी व पुलिस की संयुक्त टीमें मौके पर भेजी गईं। अकबरपुर कोतवाली में आईजी ने शिकायतें सुनीं। आईजी ने कहा कि शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के लिए टीमें मौके पर जरूर जाएं।
Trending Videos

थाना समाधान दिवस के दौरान आईजी मोहित अग्रवाल दोपहर में अकबरपुर कोतवाली पहुंचे। उन्होंने करीब आधे घंटे बैठकर फरियादियों की शिकायतें सुनीं। यहां कुल 12 शिकायतें आईं। इसमें एक भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका। मौके पर एडीएम प्रशासन पंकज वर्मा, एसडीएम राजीव राज, सीओ अरुण कुमार, कोतवाल तुलसीराम पांडेय मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

सट्टी थाने में एसपी केशव कुमार चौधरी ने शिकायतें सुनीं। कुल सात शिकायतें आईं। चार शिकायतों का मौके पर निपटारा कर दिया गया। एक युवती ने एसपी को बताया कि छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद आरोपी तेजाब डालने की धमकी दे रहे हैं। एसपी ने एसओ कपिल दुबे को मौके पर जाकर जांच करने के निर्देश दिए। छह शिकायतें राजस्व की रहीं।
डेरापुर थाना में एसडीएम ऋषिकांत राजवंशी ने शिकायतें सुनीं। यहां केवल दो शिकायतें आईं। मिर्जापुर गांव की एक महिला ने छेड़छाड़ के आरोपियों की गिरफ्तारी न करने की शिकायत की। कहा कि आरोपी धमकी दे रहे हैं। सरदारपुर गांव मेघ सिंह ने पड़ोसी बादशाह, रामचंद्र व लोकेश पर आरोप लगाया कि उसके सहन की भूमि पर कब्जा कर लिया है। एसडीएम ने राजस्व टीम मौके पर भेजी। थाना प्रभारी आलोक सिंह यादव व लेखपाल मौजूद रहे।
कोतवाली शिवली में शनिवार को थाना समाधान दिवस में दो प्रकरणों का मौके पर निस्तारण हो सका। यहां कानूनगो आरके गुप्ता व दरोगा सतीश कुमार ने लोगों की समस्याएं सुनी। सात शिकायतें दर्ज की गई। मड़ौली गांव की मिथिलेश मासूम बच्ची को लेकर पहुंची। उसने बताया कि बीमारी से पति की मौत मई में हो गई थी। लेखपाल ने पारिवारिक लाभ योजना के आवेदन पर रिपोर्ट लगाई। यहां अटल त्रिपाठी, अनीता अग्निहोत्री, रवींद्र सिंह व राजीव पांडेय मौजूद रहे।
भोगनीपुर में एसपी ने सुनी शिकायतें, दो का निपटरा
पुखरायां। भोगनीपुर कोतवाली में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में एसपी केशव कुमार चौधरी ने पहुंच कर शिकायतें सुनीं। यहां कुल 10 फरियादी ही पहुंचे। जिसमें गौरी करन के शुभम कटियार ने बताया कि उसके मकान को जाने वाला रास्ता गांव के कुछ लोग घूरा डलकर बंद कर रहे हैं। मना करने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हैं।
चंदीपुरवा की सिया जानकी ने बताया कि उसका बेटा संजय झांसी में सीओ की गाड़ी का चालक है। वह गांव के धर्मेंद्र व कनौजी के साथ घर आया और नशे में नातिन से मारपीट की। माचा गांव की प्रधान पूनम देवी ने बताया कि गांव में लोगों ने रास्ते के किनारे कील लगा रखे हैं।
वहां से निकलने वाला व्यक्ति जख्मी हो जाता है। एसपी ने शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। कोतवाल वैजनाथ सिंह ने बताया कि 10 शिकायतें आई थीं, जिसमें दो का तत्काल निपटारा करा दिया गया। शेष के निस्तारण के लिए संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है। यहां पर एसडीएम दीपाली भार्गव भी मौजूद रहीं। (संवाद)
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed