{"_id":"60119f3f348be73cf675d15a","slug":"two-secretaries-suspended-for-negligence-in-caring-for-govansh","type":"story","status":"publish","title_hn":"घाटमपुर: गोवंशों की देखभाल में लापरवाही करने पर दो सचिव निलंबित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
घाटमपुर: गोवंशों की देखभाल में लापरवाही करने पर दो सचिव निलंबित
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, घाटमपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Wed, 27 Jan 2021 10:45 PM IST
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
विज्ञापन
घाटमपुर ब्लॉक के टिकवापुर और कटरी काटर ग्राम पंचायत में अस्थायी गोशाला के मवेशियों की देखभाल में लापरवाही करने पर जिला विकास अधिकारी जीपी गौतम ने दो सचिवों को निलंबित कर दिया है। जिला विकास अधिकारी ने एक माह पहले कटरी काटर ग्राम पंचायत की गोशाला का निरीक्षण किया था तो यहां पर एक भी मवेशी नहीं मिले थे।
यहां तैनात सचिव सत्यप्रकाश ने बताया कि जानवर खेतों में चरने गए हैं। पाया गया था कि मवेशियों के भरण पोषण के लिए छह माह से बजट की मांग ही नहीं की गई। वहीं, टिकवापुर में बनी गोशाला में एक मवेशी मरणासन्न स्थिति में मिला था। सचिव आदर्श परासर गोशाला के कोई प्रपत्र भी नहीं दिखा पाए थे। वहीं, इन कार्यों के प्रति रुचि न दिखाने पर सीडीओ डॉ. महेंद्र कुमार ने घाटमपुर के बीडीओ एसएन सिंह को प्रतिकूल प्रविष्टि दी है।
Trending Videos
यहां तैनात सचिव सत्यप्रकाश ने बताया कि जानवर खेतों में चरने गए हैं। पाया गया था कि मवेशियों के भरण पोषण के लिए छह माह से बजट की मांग ही नहीं की गई। वहीं, टिकवापुर में बनी गोशाला में एक मवेशी मरणासन्न स्थिति में मिला था। सचिव आदर्श परासर गोशाला के कोई प्रपत्र भी नहीं दिखा पाए थे। वहीं, इन कार्यों के प्रति रुचि न दिखाने पर सीडीओ डॉ. महेंद्र कुमार ने घाटमपुर के बीडीओ एसएन सिंह को प्रतिकूल प्रविष्टि दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
