Udaipur Murder Case: कन्हैयालाल की हत्या के बाद कानपुर में भी अलर्ट, चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात, सोशल मीडिया पर भी नजर
राजस्थान के उदयपुर में नूपुर शर्मा के समर्थक की बर्बरता से हत्या की घटना के बाद कानपुर में प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड में है। यही नहीं, एलआईयू भी सक्रिय है और सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है।
विस्तार
उदयपुर की दिल दहलाने वाली घटना के बाद बुधवार कोकानपुर में भी ज्यादा सख्ती बरती गई। बुधवार को सुबह आठ बजे जहां अफसरों ने कई क्षेत्रों में सक्रियता दिखाई। तो वहीं पूरे दिन सद्भावना चौकी, चंद्रेश्वर हाता के पास पुलिस और पीएसी तैनात रखी।
एलआईयू, के साथ ही पुलिस मित्र भी सक्रिय रहे, तो सोशल मीडिया की हर पोस्ट पर नजर रखी जा रही थी। उदयपुर में भाजपा से निष्काषित नुपुर शर्मा के समर्थन की पोस्ट लगाने पर दर्जी की निर्मम हत्या के बाद पूरे यूपी में अलर्ट जारी है। इसी क्रम में मंगलवार की रात को अफसरों ने चौकसी बरती थी।
इसे लेकर बुधवार को चंद्रेश्वर हाते के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया। साथ ही, बीच-बीच में पुलिस गलियों में रूट मार्च भी करती रही। साथ ही सोशल मीडिया की पोस्टों पर पुलिस की खास नजर रही है। वहीं कई पुलिस वालों ने दोपहर में आये अपने लंच पैकेट सड़क किनारे बैठे गरीबों को भी बांटे ताकि कोई भूखा न रहे।
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद का पुतला फूंका
नूपुर शर्मा के समर्थक की हत्या की वारदात के बाद हिंदु संगठनों में जहां जबरदस्त गुस्सा है। वहीं पुलिस भी सक्रिय है। बुधवार को बजरंग दल कार्यकतार्ओं ने गुस्से का इजहार करते हुए आतंकवाद का पुतला दहन किया। आर्य नगर चौराहे पर बजरंग दल कार्यकताओं ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।