{"_id":"62b75690d1e411670b231cb6","slug":"up-bus-overturns-in-ditch-35-passengers-injured","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: डग्गामार बस खंती में पलटी, 35 यात्री घायल, परिचालक समेत दो की हालत नाजुक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: डग्गामार बस खंती में पलटी, 35 यात्री घायल, परिचालक समेत दो की हालत नाजुक
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, घाटमपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sun, 26 Jun 2022 12:11 AM IST
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
घाटमपुर में सवारियों से भरी डग्गामार बस शनिवार शाम करीब सवा चार बजे साढ़ मोड़ पर अनियंत्रित होकर सड़क खंती में पलट गई। हादसे में परिचालक समेत 35 यात्री घायल हो गए। आठ घायलों को भीतरगांव सीएचसी पहुंचाया गया। परिचालक समेत दो की हालत गंभीर होने पर हैलट रेफर किया गया। बाकी घायलों ने आसपास के प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराया। वहीं हादसे के बाद से चालक फरार है। घायलों के मुताबिक चालक नशे में धुत था। बस फतेहपुर के बकेवर से सवारियां लेकर कुड़नी होते हुए बारादेवी जा रही थी।
ये हुए घायल
तबस्सुम (35) निवासी मुसाफा बकेवर, रिजवाना (40) व उनकी दो बेटियां जोया (8) व जिकरा (3) निवासी बकेवर, परिचालक अमर सिंह (25) निवासी घुरुवाखेड़ा, मोहिनी (50) व उनकी बहन कल्लो देवी (40) निवासी कीसाखेड़ा साढ़, बृजेश (28) निवासी अरंजराय साढ़, ममता (32) निवासी बैठका बकेवर, बलिराम (45) निवासी सुजावलपुर बकेवर, अंशिका (20), श्रेजल (11) आदि। अमर सिंह व तबस्सुम की हालत गंभीर बताई जा रही है। साढ़ थानाध्यक्ष मंसूर अहमद ने बताया कि बस चालक की तलाश की जा रही है।
Trending Videos
ये हुए घायल
तबस्सुम (35) निवासी मुसाफा बकेवर, रिजवाना (40) व उनकी दो बेटियां जोया (8) व जिकरा (3) निवासी बकेवर, परिचालक अमर सिंह (25) निवासी घुरुवाखेड़ा, मोहिनी (50) व उनकी बहन कल्लो देवी (40) निवासी कीसाखेड़ा साढ़, बृजेश (28) निवासी अरंजराय साढ़, ममता (32) निवासी बैठका बकेवर, बलिराम (45) निवासी सुजावलपुर बकेवर, अंशिका (20), श्रेजल (11) आदि। अमर सिंह व तबस्सुम की हालत गंभीर बताई जा रही है। साढ़ थानाध्यक्ष मंसूर अहमद ने बताया कि बस चालक की तलाश की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे के कुछ देर पहले भी लहराई थी बस
घायल तबस्सुम व रिजवाना ने बताया कि चालक नशे में था। कभी तेज तो कभी धीमी बस चला रहा था। साढ़ पहुंचने के कुछ मिनट पहले बरईगढ़ नहर पुल पर भी बस को खतरनाक ढंग से लहराकर निकाला था।
बिना किसी कॉल के पहुंची एंबुलेंस
साढ़ कस्बे के मोड़ के पास एंबुलेंस चालकों के ठहरने का अड्डा बना है। एंबुलेंस चालक इमरजेंसी कॉल की प्रतीक्षा किए बिना तत्काल मौके पर पहुंचे और घायलों को सीएचसी पहुंचाया।
घायल तबस्सुम व रिजवाना ने बताया कि चालक नशे में था। कभी तेज तो कभी धीमी बस चला रहा था। साढ़ पहुंचने के कुछ मिनट पहले बरईगढ़ नहर पुल पर भी बस को खतरनाक ढंग से लहराकर निकाला था।
बिना किसी कॉल के पहुंची एंबुलेंस
साढ़ कस्बे के मोड़ के पास एंबुलेंस चालकों के ठहरने का अड्डा बना है। एंबुलेंस चालक इमरजेंसी कॉल की प्रतीक्षा किए बिना तत्काल मौके पर पहुंचे और घायलों को सीएचसी पहुंचाया।
