{"_id":"5fa18fdb2103fa4b966d7597","slug":"up-by-election-2020-49-42-percent-polling-in-ghatampur-by-election","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP BY-ELECTION 2020: घाटमपुर में 49.42 प्रतिशत मतदान, मुकाबला त्रिकोणीय","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP BY-ELECTION 2020: घाटमपुर में 49.42 प्रतिशत मतदान, मुकाबला त्रिकोणीय
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, घाटमपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Tue, 03 Nov 2020 10:46 PM IST
विज्ञापन
घाटमपुर उप चुनाव 2020
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
घाटमपुर उप चुनाव के शुरुआत में मतदान भले ही धीमा रहा लेकिन खत्म होते-होते 50 प्रतिशत (49.42) के करीब पहुंच गया। मतदान प्रतिशत को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि यहां लड़ाई त्रिकोणीय हो सकती है।
भाजपा, कांग्रेस और सपा के बीच टक्कर देखने को मिल रही है। कई स्थानों पर बसपा ने भी मतदाताओं को खींचने में सफलता पाई है। परिणाम 10 नवंबर को सामने आएगा। मतगणना नौबस्ता मंडी परिसर में होगी।
मंगलवार सुबह आठ बजे से शुरू हुई वोटिंग में पहले घंटे का मतदान मात्र पांच प्रतिशत रहा। धीरे-धीरे इसमें इजाफा हुआ। शुरुआती रुझान को देखते हुए लोगाें का अनुमान था कि 45 प्रतिशत तक मतदान जा सकता है।
जिला निर्वाचन कार्यालय की तरफ से शाम को जारी मतदान प्रतिशत के बाद यह बात स्पष्ट हो गई है कि उप चुनाव में इस बार भाजपा को दूसरी पार्टियाें से कड़ी टक्कर मिल रही है। भाजपा, कांग्रेस और सपा सभी बूथों पर लड़ती हुई मिली।
कहीं पर भाजपा को कांग्रेस से तो कहीं पर सपा से जूझना पड़ा। इसी तरह मुस्लिम मतदाताओं ने सपा के साथ इस बार कांग्रेस को भी वोट किया। आम तौर पर मुस्लिम मतदाता लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और विधानसभा में स्थानीय पार्टियों के पक्ष में मतदान करता रहा है। कुछ जगहों पर भाजपा के पक्ष में भी मुस्लिम वोटर दिखे हैं।
इस तरह रहा मतदान प्रतिशत
सुबह 9 बजे 5 प्रतिशत
11 बजे 14.76 प्रतिशत
1 बजे 24.47 प्रतिशत
3 बजे 36.39 प्रतिशत
5 बजे 47.65 प्रतिशत
6 बजे 49.42 प्रतिशत
Trending Videos
भाजपा, कांग्रेस और सपा के बीच टक्कर देखने को मिल रही है। कई स्थानों पर बसपा ने भी मतदाताओं को खींचने में सफलता पाई है। परिणाम 10 नवंबर को सामने आएगा। मतगणना नौबस्ता मंडी परिसर में होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंगलवार सुबह आठ बजे से शुरू हुई वोटिंग में पहले घंटे का मतदान मात्र पांच प्रतिशत रहा। धीरे-धीरे इसमें इजाफा हुआ। शुरुआती रुझान को देखते हुए लोगाें का अनुमान था कि 45 प्रतिशत तक मतदान जा सकता है।
जिला निर्वाचन कार्यालय की तरफ से शाम को जारी मतदान प्रतिशत के बाद यह बात स्पष्ट हो गई है कि उप चुनाव में इस बार भाजपा को दूसरी पार्टियाें से कड़ी टक्कर मिल रही है। भाजपा, कांग्रेस और सपा सभी बूथों पर लड़ती हुई मिली।
कहीं पर भाजपा को कांग्रेस से तो कहीं पर सपा से जूझना पड़ा। इसी तरह मुस्लिम मतदाताओं ने सपा के साथ इस बार कांग्रेस को भी वोट किया। आम तौर पर मुस्लिम मतदाता लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और विधानसभा में स्थानीय पार्टियों के पक्ष में मतदान करता रहा है। कुछ जगहों पर भाजपा के पक्ष में भी मुस्लिम वोटर दिखे हैं।
इस तरह रहा मतदान प्रतिशत
सुबह 9 बजे 5 प्रतिशत
11 बजे 14.76 प्रतिशत
1 बजे 24.47 प्रतिशत
3 बजे 36.39 प्रतिशत
5 बजे 47.65 प्रतिशत
6 बजे 49.42 प्रतिशत
