{"_id":"67082abcd562090d84059a63","slug":"up-mahana-met-ratan-tata-in-mumbai-to-promote-industries-in-the-state-2024-10-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP : प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए मुंबई में रतन टाटा से हुई थी महाना की मुलाकात, दिया था आमंत्रण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP : प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए मुंबई में रतन टाटा से हुई थी महाना की मुलाकात, दिया था आमंत्रण
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Fri, 11 Oct 2024 01:12 AM IST
विज्ञापन
रतन टाटा से हुई थी महाना की मुलाकात
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
उत्तर प्रदेश में इंवेस्टर्स को आमंत्रित करने के लिए 22 दिसंबर 2017 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और तत्कालीन औद्योगिक विकास मंत्री और अब विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना की रतन टाटा से मुलाकात हुई थी। विधानसभा अध्यक्ष के अनुसार, रतन टाटा उत्तर प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए विचार-विमर्श किया था। उनके निधन पर गुरुवार को अध्यक्ष ने पुरानी यादों का स्मरण कर शोक प्रकट किया।
Trending Videos
22 दिसंबर 2017 को मुंबई के नरीमन प्वाइंट स्थित होटल ट्रायडेप्ट में समिट हुआ था। इसक बाद हुए रोड शो में मुंबई के दिग्गज उद्योगपति और वहां के कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहां उनकी मुलाकात टाटा समूह के प्रमुख रहे रतन टाटा से हुई थी। उनसे उत्तर प्रदेश में उद्योगों के संबंध में गहन विचार विमर्श हुआ था। दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और तत्कालीन औद्योगिक विकास मंत्री उत्तर प्रदेश में उद्योग के क्षेत्र में बड़ा निवेश चाहते थे।
इसी सिलसिले में वह उद्योगपतियों को निवेश के लिए निमंत्रण दे रहे थे। इसी सिलसिले में वे रतन टाटा सहित अन्य उद्यमियों से मिले थे। तब उद्यमियों को 21-22 फरवरी 2018 को लखनऊ में होने वाले इंवेस्टर्स समिट-2018 में आमंत्रित किया गया था।