UP News: हमीरपुर में युवती को निर्वस्त्र कर बनाया वीडियो, युवकों ने की जोर जबरदस्ती और मारपीट, पांच गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के सिटी फाॅरेस्ट के पास जंगल में एक युवती के साथ दरिंदगी का वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में युवती और उसके प्रेमी के साथ मारपीट कर रहे हैं। साथ ही करीब छह युवक उसे निर्वस्त्र कर वीडियो बना रहे हैं।


विस्तार
हमीरपुर जिले में उजाड़ पड़े सिटी फॉरेस्ट पार्क के पास जंगल में प्रेमी युगल को पीटकर युवती से जोर जबरदस्ती का मामला सामने आया है। गुरुवार को घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस को इसकी जानकारी हुई है। इस मामले में पुलिस ने दो किशोरों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। एक की तलाश की जा रही है, जबकि पीड़ित पक्ष सामने नहीं आया है।
एसपी शुभम पटेल ने बताया कि वायरल वीडियो के जरिये आरोपी युवकों की पहचान कर ली गई है। पीड़ित पक्ष का पता नहीं चला है। हल्का इंचार्ज एसआई राजेश कुमार की तहरीर पर शहर के मोहल्ला गौरा देवी निवासी कन्हैया शर्मा, प्रीतम कश्यप व अरविंद उर्फ कमल निषाद और दो किशोरों पर छेड़खानी और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसपी ने लोगों से वीडियो वायरल न करने की अपील की है।
वीडियो वायरल करने की दे रहे थे धमकी
वायरल वीडियो रोंगटे खड़े कर देने वाला है। आरोपी युवक और युवती को पकड़कर पीट रहे हैं। इस दौरान आरोपी युवती से जोर जबरदस्ती भी कर रहे हैं। युवती बचाव के लिए जूझ रही है और गिड़गिड़ा रही है। विरोध करने पर आरोपी उन्हें गालियां देकर बेल्ट और डंडों से पीटते हैं। एक आरोपी ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाया है। दूसरे आरोपी युवक और युवती से पैसों की मांग कर रहे हैं। न देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहे हैं।
जंगल में छिपकर युवतियों को बनाते थे शिकार
पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी युवक सिटी फॉरेस्ट के आसपास जंगल में छिपकर वहां आने वाले प्रेमी युगलों को अपना शिकार बनाते थे। दरअसल सिटी फॉरेस्ट शहर के करीब है। यहां लोगों का आना जाना कम होता है। इस वजह से चोरी छिपे प्रेमी युगल जाते रहते हैं। आरोपी उन्हें पकड़कर वीडियो बनाते हैं और वायरल करने की धमकी देकर वसूली करते हैं।
मामला संगीन, बढ़नी चाहिए दुष्कर्म की धारा
लोक अभियोजक पॉक्सो एक्ट अवध नरेश चंदेल ने बताया कि यह मामला बहुत ही संगीन है। वायरल वीडियो के आधार पर इसमें दुष्कर्म व आईटी एक्ट की धारा बनती है। मगर छेड़छाड़ की धारा लगाई गई है। इसमें दुष्कर्म की धारा बढ़नी चाहिए।
बता दें कि कुछ ही सालों में यह सिटी फॉरेस्ट वन विभाग की देखरेख और बजट के अभाव में वीरान हो गया। इस सुनसान जगह पर अक्सर मौज मस्ती करने जाने वाले प्रेमी युगलों के पीछे अक्सर आसपास इलाके के युवक पीछे लग जाते हैं और पकड़कर उनके साथ मारपीट कर धन उगाही करते हैं।
इस मामले में कई बार पुलिस कार्रवाई भी कर चुकी है। इसी स्थान पर रंगरेलियां मना रहे प्रेमी युगल को कुछ युवकों ने दबोच लिया। उनके साथ मारपीट कर वीडियो बनाया। वायरल वीडियो में युवक गालियां दे बेल्ट और डंडों से मारपीट कर उनसे धन की मांग कर रहे हैं।