सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kasganj News ›   five Raj Yogas including Gajkesari will make Karwa Chauth 2024 special Know what time moon will rise

Kasganj News : गजकेसरी सहित पांच राजयोग करवा चौथ को बनाएंगे विशेष, पढ़ें किस समय होगा चंद्रोदय? जानें सब कुछ

संवाद न्यूज एजेंसी, कासगंज Published by: भूपेन्द्र सिंह Updated Sat, 19 Oct 2024 07:32 PM IST
सार

करवा चौथ पर्व को गजकेसरी सहित पांच राजयोग विशेष बनाएंगे। आगे पढ़ें और जानें चंद्रोदय किस समय होगा ? कितनी देर के लिए भद्रा का साया रहेगा? 

विज्ञापन
five Raj Yogas including Gajkesari will make Karwa Chauth 2024 special Know what time moon will rise
करवा चौथ पर चांद के निकलने का समय - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उत्तर प्रदेश के कासगंज में करवा चौथ पर्व इस बार गजकेसरी सहित पांच राजयोग का संयोग बन रहा है। इसके साथ ही 21 मिनट तक भद्रा का भी साया रहेगा। एक साथ बन रहे पांच राज योगों के संयोगो को ज्योतिष काफी शुभ मान रहे हैं। ज्योतिषों का मानना है कि इन योगों के चलते सुहागिन महिलाओं के उपवास व पूजा करने से विशेष फल मिलेगा।

Trending Videos


ज्योतिषाचार्य पं. मुकुंद बल्लभ भट्ट बताते हैं कि विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुखी वैवाहिक जीवन को बनाए रखने के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। इसका पारण चांद निकलने पर किया जाता है। इस बार शाम 7.50 बजे से चंद्रोदय का समय है। करवा व्रत की शुरुआत हमेशा सरगी खाने से होती है, जो सूर्योदय से करीब दो घंटे पहले खाई जाती है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

इस दौरान करवा माता, भगवान गणेश और चंद्रमा की विधिपूर्वक पूजा की जाती है। इस बार करवा चौथ पर्व पर सुबह 06:24 से 06:46 तक भद्रा रहेगी। भद्रा काल के दौरान कोई संपत्ति या व्यापार की शुरुआत या निवेश करने से बचना चाहिए। 
 

इस बार पर्व पर शश, गजकेसरी योग, समसप्तक, बुधादित्य और महालक्ष्मी योग बन रहे हैं। ये योग राज योग कहलाते हें। इन योगों का बनना काफी दुर्लभ माना जाता है। इसके साथ ही पर्व पर कृतिका नक्षत्र का भी संयोग बन रहा है। इन योगों के चलते पर्व का महत्व काफी बढ़ गया है।

करवा चौथ पर न करें ये काम-

  • करवा चौथ व्रत वाले दिन सुहागिनें अपने शृंगार में सफेद और काले रंग की वस्तु का प्रयोग न करें। इससे उनके जीवन में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ सकता है।
  • भद्रा काल के दौरान कोई संपत्ति या व्यापार की शुरुआत या निवेश न करें।
  • करवा चौथ पर पूजा के बाद श्रृंगार की बची वस्तु को इधर उधर न फेंकें, उसे किसी पवित्र नदी में प्रवाहित करें।
  • इस दिन धारदार चीजों के इस्तेमाल से बचें। किसी से कोई मनमुटाव न रखें और अपशब्द न कहें।
  • व्रत पारण करने के बाद तामसिक भोजन ग्रहण न करें।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed