{"_id":"69516b45e395f03e390c74a4","slug":"sdm-warns-encroachers-in-the-market-kasganj-news-c-175-1-kas1001-141419-2025-12-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kasganj News: बाजार में अतिक्रमणकारियों को एसडीएम ने दी चेतावनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kasganj News: बाजार में अतिक्रमणकारियों को एसडीएम ने दी चेतावनी
संवाद न्यूज एजेंसी, कासगंज
Updated Sun, 28 Dec 2025 11:09 PM IST
विज्ञापन
फोटो07सोरोंजी के रामसिंहपुरा में अतिक्रमण हटवातीं प्रभारी ईओ एसडीएम हर्षिता देवड़ा। संवाद
- फोटो : गिफ्ट गैलरी पर खरीदारी करती युवती। संवाद
विज्ञापन
सोरोंजी। नगर पालिका ने रविवार को तीर्थनगरी में नालियों, सड़क पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को चेतावनी देकर हटाने के निर्देश दिए। प्रभारी ईओ एवं एसडीएम हर्षिता देवड़ा ने कछला गेट, सब्जी मंडी, रामसिंहपुरा, कटरा बाजार में अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को चेतावनी दी।
पहली जनवरी से अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से जुर्माना वसूलने के निर्देश दिए। मार्ग में खड़े चाट पकौड़े के हथठेल वालों को निर्धारित सीमा में ठेले खड़े कर कूड़ादान रखने के निर्देश दिए। वहीं प्रभारी ईओ ने एमआरएफ सेंटर का निरीक्षण कर उसे तुरंत चालू कर कूड़ा प्रबंधन के लिए कहा।
लहरा रोड स्थित कान्हा गोशाला का निरीक्षण कर गायों को ठंड से बचाव के लिए अलाव जलाने, गायों को खाने के लिए पर्याप्त चारे की व्यवस्था करने, गोशाला में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने, बीमार गायों का इलाज कराने के निर्देश दिए।
इस दौरान जयप्रकाश दुबे, पंकज भार्गव, आकाश महेरे , सचिन त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
पहली जनवरी से अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से जुर्माना वसूलने के निर्देश दिए। मार्ग में खड़े चाट पकौड़े के हथठेल वालों को निर्धारित सीमा में ठेले खड़े कर कूड़ादान रखने के निर्देश दिए। वहीं प्रभारी ईओ ने एमआरएफ सेंटर का निरीक्षण कर उसे तुरंत चालू कर कूड़ा प्रबंधन के लिए कहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
लहरा रोड स्थित कान्हा गोशाला का निरीक्षण कर गायों को ठंड से बचाव के लिए अलाव जलाने, गायों को खाने के लिए पर्याप्त चारे की व्यवस्था करने, गोशाला में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने, बीमार गायों का इलाज कराने के निर्देश दिए।
इस दौरान जयप्रकाश दुबे, पंकज भार्गव, आकाश महेरे , सचिन त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।
